Vivo X300 AI Features: वीवो ने पिछले महीने ही X300 को लाइनअप किया था। अब खबर आ रही है कि, इस फ्लैगशिप फ़ोन को मार्केट में अक्टूबर 2025 में लांच किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके सटीक लांच डेट और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, लांच से पहले ही इसके AI फीचर्स सामने आ गए है। लीक खबरों की मानें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में AI Erase से लेकर AI Global Translation तक का सपोर्ट देखने को मिलेगा, तो आइये जानते है।

Vivo X300 में मिल सकते है ये एडवांस AI फीचर्स
- AI Erase: इस फीचर्स का मुख्य काम फोटो के बैकग्राउंड में मौजूद अनचाहे लोग या ऑब्जेक्ट्स को हटाने का काम करती है।
- AI Magic Move: इसके माध्यम से फोटो में मौजूद ऑब्जेक्ट को ड्रैग करके दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते है। यह खास तरह का फीचर्स एडिटिंग को मज़ेदार और प्रोफेशनल बनाने का काम करती है।
- AI Reflection Erase: यह फीचर रिफ्लेक्शन को पहचान कर उसे ठीक करने का काम करती है। अगर आपका कोई फोटोज क्लियर नहीं दिखाई दे रहा है तो इस फीचर्स का इस्तेमाल कर उन्हें क्रिएटिव बना सकते है।
- AI Image Expander: इस फीचर्स से फोटो को क्रॉप करने की बजाय उसे और ज्यादा क्रिएटिव तरीके से एक्सपैंड बना सकते है।
- AI Four Seasons Portrait: X300 में यह फीचर फोटो में मौसम आधारित इफेक्ट्स जोड़ने का काम करेगी। गर्मी, सर्दी, वसंत और बरसात जैसे सीज़न में पोटो को एस्थेटिक लुक प्रदान करेगा।
- Circle to Search: यह एक गूगल का ही फीचर्स है, जिसके जरिये स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी टेक्स्ट या इमेज को बस सर्कल, हाइलाइट या टैप करके उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- AI Live Call Translation: भाषा की झंझा को खत्म करने के लिए X300 में AI Live Call Translation दिया जा रहा है। इस फीचर्स के जरिये कालिंग करते समय दूसरी भाषा को तुरंत ट्रांसलेट कर सकते है। यानी, दूसरे देश के लोगो से अपने भाषा में बात कर सकते है।
- AI Screen Translation: यह फीचर्स रोज़मर्रा की जरूरतों को आसान बनाएगा। इसके जरिये आप वेबपेज, डॉक्यूमेंट या ऐप पर दिख रहे टेक्स्ट को तुरंत ट्रांसलेट करके उन्हें अपने भाषा में पढ़ सकते है। यह फीचर्स खास तौर पर स्टूडेंट के लिए तैयार किया जा रहा है।
- AI Note Assist: नोट्स लिखना अब और आसान हो जायेगा। क्योंकि, इस फ्लैगशिप फ़ोन में AI Note Assist का फीचर्स दिया जायेगा, जिसके माध्यम से कंटेंट को तैयार करने में मदद करेगा।
- AI Transcript Assist: यह फीचर्स मीटिंग्स और लेक्चर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इसके जरिये आप एक टैप में पूरी बातचीत क टू द पॉइंट में समझ सकते है।
ये भी पढ़े !
Realme P3 Lite 5G AI Features: अब हर फोटो, कॉल और टच में चलेगा Realme AI का जादू
Oppo Find x9 Pro में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, Photo Remaster से लेकर AI Eraser है शामिल
Vivo Y31 5G AI Feature: AI Camera और Smart Search के साथ धूम मचाएगा वीवो का ये फ़ोन