Oppo F31 Series Price Leak: ऑप्पो जल्द भारत में अपनी नई F31 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने ऑफिशल रूप से ऐलान कर दिया है कि इस सीरीज को मार्केट में 15 सितंबर 2025 को लांच करेगी। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार Oppo के इस सीरीज में स्मूदनेस डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा और लॉन्ग टर्म बैटरी देखने को मिलेगा। कंपनी ने लांच से पहले इसके संभावित कीमत को रिवील कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Oppo F31 Series के संभावित कीमत
कई मीडिया रिपोर्टं ने दावा करते हुए बताया कि Oppo F31 सीरीज को भारत में 15 सितंबर को भारत लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Oppo F31, F31 Pro और F31 Pro+ जैसे तीन मॉडल देखने को मिलेंगे। लीक मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है। वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 40,000 रूपए के आसपास होने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इसके स्टोरेज वैरियंट और कलर वैरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है।
Oppo F31: बड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 32MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव प्रीमियम लेवल का होगा। फोन में 7000mAh की बैटरी होगी, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें 5G, VoLTE, Wi-Fi, IR Blaster जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 आधारित ColorOS पर चलेगा।

Oppo F31 Pro 5G: स्मूद परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन
Oppo F31 Pro 5G उन यूज़र्स के लिए होगा जो थोड़ा कॉम्पैक्ट और बेहतर परफॉर्मेंस वाला फोन चाहते हैं। डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस मॉडल में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले (1080 × 2376 पिक्सल) होगा। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा और पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा।
ये भी पढ़े !
Vivo Y31 Pro 5G जल्द होगा लांच, मिलेगा MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर्स
6000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग के साथ Realme P3 Lite 5G लांच, जानें कीमत
फेस्टिव सीज़न में Samsung Galaxy S24 FE 5G पर जबरदस्त डील, सस्ते में मिलेगा फ्लैगशिप फीचर्स का अनुभव