15,000 से कम में OnePlus Pad Go, स्टडी और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट टैबलेट

Oneplus Pad Go Offer: टेक कंपनी OnePlus ने अभी हाल ही में OnePlus Pad Go को भारतीय टैबलेट मार्केट में लॉन्च किया था। यह टैबलेट खासकर उन लोगों के लिए है जो पढ़ाई, एंटरटेनमेंट और ऑफिस वर्क जैसे काम को एक ही डिवाइस पर करना चाहते हैं। अगर आप कम कीमत में आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स वाले टेबलेट चाहते है तो ‘Pad Go’ आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। 

Oneplus Pad Go Offer Discount
Oneplus Pad Go Offer Discount

Oneplus Pad Go के ऑफर डिटेल

वनप्लस ने Pad Go को किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। यह डिवाइस तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। इसके WiFi+8GB+128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹16,999, LTE+8GB+128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹18,999 और LTE+8GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹19,999 है। इस डिवाइस को OnePlus के आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India से खरीदारी कर सकते है। 

ऑफर डिटेल की बात करें तो इस टेबलेट को अभी ई-कॉमर्स साइट Flipkart से पर्चेस करने पर 4000 रूपए का बैंक डिस्काउंट और 3,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते है। इस टेबलेट के बेस्ट वैरियंट की कीमत ₹16,999 है। लेकिन, ऑफर डील के बाद 15000 रूपए से कम की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। 

Oneplus Pad Go के फीचर्स

यह टैबलेट Twin Mint कलर में आता है, जो इसे प्रीमियम और मॉडर्न लुक देता है। स्लिम और लाइटवेट बॉडी होने के कारण इसे लंबे समय तक पकड़ना या बैग में कैरी करना बेहद आसान है। इसमें 11.35 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 1720 x 2408 पिक्सल है, जो 2.4K क्वालिटी प्रदान करता है। 

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव स्मूद हो जाता है। साथ ही, आई-केयर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो लंबे समय तक स्क्रीन देखने पर भी आंखों को थकान से बचाती है। एंटरटेनमेंट प्रेमियों के लिए इस टैबलेट में Dolby Atmos सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। 

तगड़े परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 GHz है। इस टैबलेट में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है, जो मल्टीटास्किंग को स्मूद बनाती है। टैबलेट में 8000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 

Oneplus pad go offer price
Oneplus pad go offer price

इसके आलावा, डिवाइस को चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसके रियर में 8MP का प्राइमरी कैमरा है, जो डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और बेसिक फोटोग्राफी के लिए पर्याप्त है। साथ ही, 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े !

जाने भारत में Samsung Galaxy Tab A11 की कीमत, AI फीचर्स व लांच डेट – सब कुछ

भारत में धूम मचाने आया Galaxy Tab S10 Lite, जानें सभी वेरिएंट की कीमत

Xiaomi Pad 8 Pro गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, जानें कब होगी लॉन्चिंग


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।