Xiaomi 17 Pro का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें क्या होगा इसमें खास

Xiaomi 17 Pro First Look: स्मार्टफोन की दुनिया में शाओमी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। शाओमी इस समय अपने नए हैंडसेट 17 Pro पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में लांच किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने लांच से पहले इसके लुक को रिवील कर दिया है। यह फ़ोन दिखने में काफी स्लिम और प्रीमियम लगता है। इसके बैक पेनल पर छोटा सा डिस्प्ले भी दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 17 Pro - First Look
Xiaomi 17 Pro – First Look

कैसा है Xiaomi 17 Pro का फर्स्ट लुक?

कंपनी ने Xiaomi 17 Pro के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल पर रिवील कर दिया है। इस फ़ोन के लुक देखकर स्मार्टफोन्स प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फ़ोन के रियर में सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो दिखने में काफी प्रीमियम लगता है। 

इस डिस्प्ले के मिलने से कई कामों को आसानी से किया जा सकता है। आप बिना फ्रंट कैमरा खोले इस सेकेंडरी स्क्रीन की मदद से फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं। इसके अलावा नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने और अन्य क्विक टास्क्स में भी यह डिस्प्ले काफी फायदेमंद साबित होगा।

Xiaomi 17 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस फ्लैगशिप फ़ोन के फ्रंट साइड में 6.3 इंच का 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें 1.1mm के अल्ट्रा थिन बेज़ल्स मौजूद हैं। इस डिस्प्ले में LTPO तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिसके वजह से बैटरी की खपत कम होती है और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है।

परफॉर्मेंस के मामले में Xiaomi 17 Pro किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा। खबरों के मुताबिक, इसमें लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा। यह चिपसेट हाई-एंड गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

फ़ोन को पावर देने के लिए लगभग 6300mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। इस बैटरी में इतना पावर है कि सिंगल चार्ज पर पूरा दिन का बैकअप आसानी से देगा। इसके अलावा फोन में 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर्स देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Xiaomi 17 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसके रियर में 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। फिलहाल कंपनी ने इसके सेल्फी कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। 

Xiaomi 17 Pro Launch Date
Xiaomi 17 Pro Launch Date

कब होगा लांच? 

कंपनी ने ऑफिशल रूप से Xiaomi 17 Pro के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि साल 2026 के शुरुआत में इस फ्लैगशिप फ़ोन को लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, मिलेंगे प्रीमियम लुक के साथ दमदार फीचर्स

Vivo Y31 Series भारत में लॉन्च, ट्रिपल कैमरा और 6500mAh बैटरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

OPPO F31 Pro Series भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।