Motorola अपने G-सीरीज़ के प्रोटोफोलियों को आगे बढ़ाने के लिए एक और मिडरेंज फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है। इस बार कंपनी Moto G36 5G पर काम कर रही है, जिसे हाल ही में TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।
इस फ़ोन को Motorola XT2533-4 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है। लिस्टिंग के दौरान कुछ संभावित फीचर्स का भी खुलासा किया है, जिससे यह साबित होता है कि मिडरेंज यह फ़ोन काफी शानदार रहने वाला है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

TENAA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Moto G36 5G फ़ोन
Moto G36 5G फ़ोन को अभी हाल ही में इसे TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। कंपनी ने इस बजट फ़ोन को मॉडल नंबर “XT2533-4” के साथ लिस्ट किया है। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का जिक्र नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि इस डिवाइस को दिसंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। लिस्टिंग के दौरान कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया है, तो आइये जानते है।
Moto G36 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, फोन का साइज 166.3 × 76.5 × 8.7mm और वज़न 210 ग्राम होगा। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन बहुत ज्यादा भारी नहीं है। इसका डिजाइन काफी स्लिम और बैलेंस्ड होगा। वही, फ़ोन की सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिलेगा, जो पावर बटन के साथ इंटीग्रेटेड होगा।
सर्टिफिकेशन के मुताबिक, इस बजट फ़ोन में 6.72-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1.5K होगा। इसमें गेमिंग के लिहाज से MediaTek Dimensity या Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज का चिपसेट मिल सकता है। हालाँकि, कंपनी ने अब तक प्रोसेसर का नाम कंफर्म नहीं किया है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB से 12GB तक वर्चुअल रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
फ़ोन को पावर देने के लिए 7000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके चार्जिंग फीचर्स को लेकर कोई जानाकरी नहीं दिया है।
फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी लेंस वाइड-एंगल या डेप्थ सेंसर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

लॉन्च डेट और संभावित कीमत
फिलहाल मोटोरोला ने Moto G36 5G की लॉन्च डेट या कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक खबरों की मानें तो दिसंबर 2025 के अंत तक में इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। इस फ़ोन को मार्केट में 20,000 रूपए से कम की कीमत में लांच किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, मिलेंगे प्रीमियम लुक के साथ दमदार फीचर्स
Vivo Y31 Series भारत में लॉन्च, ट्रिपल कैमरा और 6500mAh बैटरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
OPPO F31 Pro Series भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत