लांच से पहले सामने आई Realme 15 Lite की कीमत, जानें क्या होगा इसमें खास

Realme 15 Lite Price: भारत में मिडरेंज स्मार्टफोन का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में Realme अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जायेगा। कंपनी ने लांच से पहले ही Realme 15 Lite के कीमत को लीक कर दिया है। रियलमी का यह फ़ोन उन यूज़र्स के लिए बहुत खास होगा, जो मिडरेंज में बड़ी डिस्प्ले, शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर कनेक्टिविटी चाहते हैं।

Realme 15 Lite Price Leak before Launch
Realme 15 Lite Price Leak before Launch

Realme 15 Lite की लीक कीमत?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर बताया कि, Realme 15 Lite को मार्केट में तीन अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच किया जायेगा। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹17,999, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹19,999 और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹21,999 बताई गई है। खबरों की मानें तो लांच के बाद इस फ़ोन को Relame India की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध किया जायेगा। 

Realme 15 Lite की संभावित कीमत

Realme 15 Lite का डिजाइन काफी स्टाइलिश और प्रीमियम होने वाला है। इसे पतले बेज़ल्स और ग्लॉसी बैक पैनल के साथ मार्केट में लांच किया जायेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.77 इंच का AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1080×2400 पिक्सल होगा। तगड़े परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जायेगा। 

यह प्रोसेसर 5G सपोर्टेड और 6nm टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा, जो  AI फीचर्स के साथ आता है।

Realme 15 Lite  Launch Date
Realme 15 Lite Launch Date

कब होगी लांच?

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Realme 15 Lite के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि इस फ़ोन को बहुत जल्द ही पेश किया जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला iQOO Z10R 5G, Redmi Note 14 5G और Vivo T4x 5G जैसे मॉडल्स से होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े !

Realme 15 Lite Colour Variant: 3 कलर ऑप्शंस और 4 स्टोरेज वैरियंट के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

Realme 15 Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और कीमत की डिटेल्स 

Generative Edit से Browsing Assist तक, जानिए Samsung Galaxy S25 FE के सभी AI फीचर की खासियत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।