MediaTek Dimensity 9500 SoC: स्मार्टफोन प्रोसेसर की दुनिया में हर साल कुछ ना कुछ बड़ा होता है। ऐसे में इस बार MediaTek ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Dimensity 9500 SoC के साथ धमाल मचा दिया है। इस चिपसेट ने बेंचमार्क साइट Geekbench टेस्ट में मल्टी-कोर स्कोर 10,000 से ज्यादा का स्कोर हासिल कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा करते हुए बताया कि, इस चिपसेट का इस्तेमाल सबसे पहले Vivo X300 Pro (मॉडल नंबर V2502DA) स्मार्टफोन में टेस्ट किया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

MediaTek Dimensity 9500 SoC ने मल्टी-कोर से सबको चौंकाया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Dimensity 9500 SoC ने Geekbench मल्टी-कोर टेस्ट में 10,000 से ज्यादा का स्कोर हासिल कर लिया है। इस चिपसेट ने अब तक का बड़ा स्कोर हासिल कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, इस चिपसेट ने Single-Core Score में लगभग 3,177 पॉइंट और Multi-Core Score में लगभग 9,701 से 10,000+ पॉइंट हासिल किये है। इससे साफ पता चलता है कि, यह चिपसेट मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।
प्रोसेसर आर्किटेक्चर और कॉन्फ़िगरेशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
इस चिपसेट में नया आर्किटेक्चर और पावरफुल CPU कोर का इस्तेमाल किया गया है। इसका 1× Prime Core लगभग 4.21GHz पर क्लॉक्ड, 3× Performance Cores लगभग 3.50GHz पर क्लॉक्ड और 4× Efficiency Cores लगभग 2.70GHz पर क्लॉक्ड है, जो पर्फोमन्स में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। इसका GPU स्कोर लगभग Mali-G1 Ultra MC12 के आसपास बताया गया है।

Vivo X300 Pro स्मार्टफोन में होगा इसका इस्तेमाल
Geekbench लिस्टिंग से पता चला है कि, इस चिपसेट का इस्तेमाल Vivo X300 Pro फ्लैगशिप फोन में किया जायेगा। इस फ़ोन का मॉडल नंबर Vivo V2502DA बताया गया है। इस फ़ोन में लेटेस्ट कैमरा टेक्नोलॉजी, बेहतरीन डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े !
Snapdragon 8 Elite Gen 5 Vs MediaTek Dimensity 9500: कौन बनेगा परफॉर्मेंस का बादशाह?
MediaTek Dimensity 9500 लॉन्च डेट कंफर्म, जानें फीचर्स, परफॉर्मेंस और स्मार्टफोन लिस्ट
TENAA सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Motorola का नया फ़ोन, मार्केट में जल्द होगी एंट्री