Realme 15 Lite 5G AI Features: नए AI फीचर्स के साथ धमाल मचा रहा रियलमी का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Realme 15 Lite 5G AI Features: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने कुछ दिन पहले ही अपना नया हैंडसेट Realme 15 Lite 5G को मार्केट में लांच किया था। अगर आप सस्ते में AI फीचर्स वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो यह फ़ोन आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इस फ़ोन में AI Party Mode, AI Edit Genie और Gaming Coach जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। 

Realme 15 Lite AI Features
Realme 15 Lite AI Features

Realme 15 Lite 5G के AI फीचर्स

  • AI Party Mode: कंपनी ने इस फीचर्स को खासतौर पर म्यूजिक लवर्स और सोशल गैदरिंग्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस फीचर की मदद से फोन आसपास मौजूद दूसरे Realme डिवाइस या कम्पैटिबल स्मार्टफोन्स को कनेक्ट कर देता है और सभी डिवाइस एक साथ म्यूजिक बजाते हैं।
  • AI Edit Genie: इसके जरिये आप फोटोज को प्रोफेशनल लेवल पर एडिटिंग टूल्सकर सकते है। बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत के। सिर्फ एक टैप में आप बैकग्राउंड बदल सकते हैं, ऑब्जेक्ट हटा सकते हैं।
  • AI Glare Remover: अक्सर देखते है कि फोटो खींचते समय लाइट या सूरज की वजह से फोटो में अनचाहे ग्लेयर आ जाते हैं। इन ग्लेयर्स को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करने के लिए इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
  • AI Landscape: इस फीचर्स का मुख्य काम ऑटोमैटिकली सीन को पहचानकर उसके हिसाब से कलर, शार्पनेस और सैचुरेशन को एडजस्ट करती है।
  • AI Snap Mode: यह फीचर कैमरा शटर को तेजी से रिस्पॉन्ड कराता है और AI एल्गोरिद्म इमेज को स्टेबलाइज करता है। 
  • AI Gaming Coach: यह फीचर आपके गेमिंग स्टाइल को ऑब्जर्व करके सुझाव देता है, जैसे – बेहतर कंट्रोल, बैटरी मैनेजमेंट और नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन।
  • AI Ultra Touch Control: इसके जरिये फ़ास्ट जेस्चर को प्रेडिक्ट करके स्क्रीन रिस्पॉन्स को और तेज बनाता है। चाहे आप स्क्रॉल कर रहे हों, गेम खेल रहे हों या ऐप्स स्विच कर रहे हों।
  • GT Boost: इस फीचर खासकर हाई-परफॉर्मेंस जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें AI बैकग्राउंड प्रोसेसेस को ऑप्टिमाइज करता है और CPU-GPU परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है।
Realme 15 Lite 5G Smart AI Features
Realme 15 Lite 5G Smart AI Features
  • Intelligent Power Management: यह आपके यूसेज पैटर्न को सीखकर बैटरी का सही उपयोग करता है।
  • Wallpaper Depth: यह आपके वॉलपेपर को 3D इफ़ेक्ट देता है और स्क्रीन इंटरैक्शन के दौरान एक रियलिस्टिक डिप्थ फील करवाता है।

ये भी पढ़े !

लांच से पहले सामने आई Realme 15 Lite की कीमत, जानें क्या होगा इसमें खास

Vivo X300 हुआ Geekbench पर स्पॉट, जानिए कितना आया इसका स्कोर

200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।