Xiaomi Pad 8 Pro: टेक कंपनी शाओमी एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ करने की सोच रही है। खबरों की माने तो कंपनी बहुत जल्द अपनी किफायती और पावरफुल टेबलेट Xiaomi Pad 8 Pro को मार्केट में ला सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। खबरों की मानें तो बहुत जल्द इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। वर्त्तमान समय में इसके संभावित फीचर्स को X (पूर्व ट्वीटर) पर देखा गया है तो चलिए इसके बारे में जानते है।

गेमर्स को मिलेगा पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिप का सपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Xiaomi Pad 8 Pro में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गेमिंग यूजर के लिए बहुत खास होगा। यह प्रोसेसर क्लॉक स्पीड 4.32 GHz टेक्नोलॉजी पर रन करने की क्षमता रखेगा। यह प्रोसेसर स्मूथ मल्टीटास्किंग, हाई-एंड गेमिंग और बिना किसी लैग के अच्छा रिपॉन्स देगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
Xiaomi Pad 8 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन्स
इस टैबलेट में 11.2 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो 2136 x 3200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। Xiaomi हमेशा से बैटरी बैकअप पर खास ध्यान देती है। Pad 8 Pro में 8850 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यूज़र्स बिना रुके घंटों तक वीडियो देख सकते हैं।
डिवाइस को चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, जो बैटरी को कम समय में फुल चार्ज करने में सक्षम होगा। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए Xiaomi Pad 8 Pro में 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह कैमरा वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन मीटिंग्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन साबित होगा।

लांच डेट और संभावित कीमत?
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके लांच डेट का घोषणा नहीं किया है। लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Pad 8 Pro को साल 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को ₹35,000 – ₹40,000 के बीच में रख सकती है।
ये भी पढ़े !
15,000 से कम में OnePlus Pad Go, स्टडी और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट टैबलेट
Xiaomi Pad 8 Pro गीकबेंच सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, जानें कब होगी लॉन्चिंग
Oppo Pad 5 की जल्द होगी एंट्री, 10,300mAh बैटरी के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स