ROG Phone 9 Series: आज के इस जेनरेशन में गेमिंग स्मार्टफोन बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। इसी को देखते हुए टेक कंपनी ROG पॉपुलर सीरीज को लाने की तैयारी में है, जो गेमर्स के लिए बहुत खास होगा। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस सीरीज का हर डिवाइस हाई-परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। अगर आप एक गेमिंग या हेवी मल्टीटास्किंग यूजर है तो ROG Phone 9 Series आपके लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है। क्योंकि, इसमें Delta Force जैसे हैवी FPS शूटर गेम को HD ग्राफिक्स क्वालिटी पर 144FPS तक चलाया जा सकता है।

ROG Phone 9 Series की खासियत
ROG Phone 9 सीरीज़ को खासतौर पर गेमिंग यूजर के लिए डिजाइन किया जा रहा है। इसमें वो सारी हाई-एंड तकनीकें मौजूद हैं जो प्रोफेशनल गेमिंग फोन में होनी चाहिए।
- इस सीरीज के सभी फ़ोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen सीरीज़ या फिर Snapdragon Elite Gen 5 का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस चिपसेट का GPU लगभग PC लेवल होगा, जो यूजर को हाई पर्फोमन्स प्रादन करेगा।
- गेमिंग को स्मूद तरीके से चलाने के लिए AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जो 165Hz से 185Hz तक का रिफ्रेश रेट प्रादन करेगा। ताकि, यूजर 144FPS तक गेमिंग का लुफ्त उठा सके।
- इसमें ROG का GameCool सिस्टम दिया जायेगा, जो गेमिंग सेशन में फोन को गरम होने से बचाता है, जिससे FPS स्टेबल रहता है।
- इसके आलावा, 720Hz तक का टच सैंपलिंग रेट गेमप्ले को और भी स्मूद बनाने का काम करेगा। अगर आप हाई रेज्युलेशन में मूवीज या वीडियो देखना चाहते है तो यह फ़ोन बहुत खास होगा।
Delta Force गेम में दिखेगा ROG Phone 9 का जलवा
Delta Force एक फर्स्ट-पर्सन शूटर गेम है, जिसमें रियलिस्टिक ग्राफिक्स, मैप साइज और फास्ट-एक्शन कॉम्बैट होते हैं। इस गेम को हाई FPS पर चलाने के लिए बहुत पावरफुल हार्डवेयर चाहिए होता है। ROG Phone 9 ने Delta Force को HD क्वालिटी ग्राफिक्स पर 144FPS तक स्मूदली चला सकते है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 90FPS या 120FPS पर गेमिंग करना आम बात है। इस फ़ोन्स से आप हाई रेज्युलेशन में गेमिंग कर सकते है।

ROG Phone 9 Series कब होगा लांच?
वैसे तो कंपनी ने ऑफिशल रूप से इसके लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो साल 2026 के शुरुआत तक में इस सीरीज को पेश कर दिया जायेगा। फिलहाल इसके कीमत को लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Vivo X300 Specifications: 200MP कैमरा, दमदार बैटरी और प्रीमियम फीचर्स के साथ जल्द हो होगा लॉन्च
iPhone 18 Pro Series का ट्रांसपेरेंट ग्लास और नया स्टील कूलिंग सिस्टम हुआ लीक, जानें डिटेल
200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल