Realme C85 Pro: पिछले कुछ सालो में Realme भी अपने बजट को लेकर एक नई पहचान बना ली है। इसी बीच खबर मिली है कि, कंपनी जल्द अपने नए हैंडसेट Realme C85 Pro को मार्केट में पेश कर सकती है। फिलहाल इस डिवाइस को TDRA, EEC और TUV सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इस फ़ोन का मॉडल नंबर RMX5555 बताया जा रहा है। इन सभी सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स से पता चला है कि, Realme C85 Pro को बहुत जल्द मार्केट में पेश करने की तैयारी शुरू कर सकती है।

Realme C85 Pro को मिला TDRA, EEC और TUV का सर्टिफिकेशन
इन तीनो सर्टिफिकेशनों से पता चला है कि Realme C85 Pro को बहुत जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। इस डिवाइस को मॉडल नंबर RMX5555 और रजिस्ट्रेशन नंबर ER50854/25 के साथ इन सभी सर्टिफिकेशनों पर देखा गया है।
- TDRA सर्टिफिकेशन (UAE): TDRA डेटाबेस में Realme C85 Pro को मॉडल नंबर RMX5555 और रजिस्ट्रेशन नंबर ER50854/25 के साथ देखा गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी इस फ़ोन को सबसे पहले UAE मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
- EEC सर्टिफिकेशन (रूस/यूरोप): EEC लिस्टिंग के मुताबिक, C85 Pro को UAE के बाद यूरोपियन और रशियन मार्केट्स में उतारा जायेगा।
- TUV SUD (इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन एजेंसी): Realme C85 Pro को इस सर्टिफिकेशन का भी दर्जा प्राप्त हुआ है। लिस्टिंग में इसके Class III लो वोल्टेज प्रोटेक्शन डिज़ाइन और IPX0 रेटिंग का खुलासा किया है।
Realme C85 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
फिलहाल कंपनी द्वारा Realme C85 Pro के फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। लाख खबरों की माने तो इस फ़ोन में 6.7 इंच FHD+ AMOLED या IPS LCD पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
गेमिंग यूजर को इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 700/720 या Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वही, फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 64MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB तक का रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके स्टोरेज को SD कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगा, जो 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा। इसे Android 15 आधारित Realme UI 6 के साथ मार्केट में उतारा जायेगा।

लांच डेट और संभावित कीमत?
कंपनी ने अभी तक Realme C85 Pro के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सर्टिफिकेशन मिलने के बाद आमतौर पर स्मार्टफोन को 2 महीने के अंदर में लांच कर दिय जायेगा। कीमत की बात करें तो इसे मिडरेंज बजट में पेश किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 हुआ Geekbench पर स्पॉट, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ कई धांसू फीचर्स
Xiaomi 15T Series: प्रो-ग्रेड इमेजरी के साथ 24 सितंबर को होगी एंट्री