पेरिस्कोप कैमरा और RGB लाइट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें डिटेल

iQOO 15: टेक कंपनी iQOO हमेशा से ही अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ में पावरफुल परफॉर्मेंस, गेमिंग फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन को लेकर जाना जाता है। अब कंपनी अपने अगली जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में लांच किया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने लांच से पहले इसके डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी को आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

iQOO 15 Camera Features
iQOO 15 Camera Features

लेफ्ट-टॉप पोर्थोल कैमरा और फ्लैट मेटल फ्रेम में आएगा ये फ़ोन

लीक रिपोर्ट्स और रेंडर इमेजेस के मुताबिक, iQOO 15 में इस बार कैमरा डिजाइन पूरी तरह बदल दिया गया है। इस फ़ोन में लेफ्ट-टॉप साइड में पोर्थोल-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल किया जायेगा, जो दिखने में काफी प्रीमियम होगा। इस डिवाइस को फ्रेम फ्लैट मेटल से तैयार किया जा रहा है। इस फ़ोन को लुक को आकर्षक बनाने के ले शार्प राइट-एंगल एजेस का भी सपोर्ट मिलेगा। 

रील्स क्रिएटर्स को मिलेगा पेरिस्कोप लेंस का सपोर्ट

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में पेरिस्कोप जूम कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया जायेगा। यह पेरिस्कोप लेंस 5x या 10x ऑप्टिकल जूम का हो सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इसके रियर में ट्रिपल कैमरा मिलेगा या ड्यूल कैमरा। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि रील्स क्रिएटर्स और फोटोग्राफर्स के लिए यह फ़ोन बहुत फायदेमन्द साबित होगा। 

गेमर्स को मिलेगा हिडन RGB लाइट स्ट्रिप

अगर आप एक गेमिंग यूजर या हेवी मल्टीटास्किंग यूजर है तो यह फ़ोन बहुत स्पेशल रहने वाला है। क्योंकि, इस फ़ोन में खास तरह के हिडन RGB लाइट स्ट्रिप का फीचर्स दिया जायेगा। यह स्ट्रिप फोन के बैक साइड पर कैमरा मॉड्यूल के पास या फ्रेम में छुपी हो सकती है और नोटिफिकेशन, चार्जिंग, गेमिंग मोड या कॉल आने पर ग्लो करेगी।

iQOO 15 Design
iQOO 15 Design

iQOO 15 कब होगा लांच?

वैसे तो कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट का घोषणा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन को आने वाले समय में पेश कर दिया जायेगा। अगर आप रील्स क्रिएटर्स, फोटोग्राफर्स या फिर गेमर्स है तो यह फ़ोन बेहद खास रहने वाला है। वही, कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़े !

Xiaomi 15T Series: प्रो-ग्रेड इमेजरी के साथ 24 सितंबर को होगी एंट्री

Xiaomi 15T Specifications: 6.83 AMOLED डिस्प्ले और Leica कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

iQOO 15 हुआ Geekbench पर स्पॉट, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।