Vivo X300 and X300 Pro First Look: टेक कंपनी वीवो एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनियां में धमाल मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, कंपनी ने अपने फ्लैगशिप सीरीज के दो नए हैंडसेट Vivo X300 और Vivo X300 Pro के आधिकारिक रेंडर्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी का मानना है कि, इन दोनों फ़ोन्स को नई टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया जायेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

कैसा होगा Vivo X300 और X300 Pro का डिजाइन
लीक हुई रेंडर्स से पता चलता है Vivo X300 और X300 Pro का डिजाइन काफी प्रीमियम और मॉडर्न रहने वाला है। राउंडेड एजेस और पतला फ्रेम इसे एक स्लिम और हैंडी लुक देते हैं। बैक पैनल पर ग्लास फिनिश देखने को मिलेगा, जो X200 सीरीज़ की तरह ही एलिगेंट और प्रीमियम लगेगा। कैमरा मॉड्यूल का साइज थोड़ा बड़ा है, जिससे साफ है कि Vivo कैमरा हार्डवेयर पर ज्यादा जोर देने वाला है।
Vivo X300 और X300 Pro में मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप
वीवो के इन दोनों फ्लैगशिप फ़ोन में X200 सीरीज़ जैसा ही कैमरा लेआउट देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस बार इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, इन फ़ोन्स के LED फ्लैश की पोजिशन बदली गई है। पहले फ्लैश कैमरा मॉड्यूल के दाईं ओर होती थी, लेकिन अब इसे बाईं तरफ शिफ्ट कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि Vivo इस बार कैमरा पर और ज्यादा फोकस करेगा, ताकि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में बेहतर एक्सपीरियंस दिया जा सके।
Vivo X300 और X300 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
फिलहाल कंपनी ने इन फ़ोन्स के फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह डिवाइस गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों में बेहतरीन होगा। डिस्प्ले क्वालिटी भी शानदार होगी, जिसमें AMOLED पैनल, हाई रिफ्रेश रेट (120Hz या उससे ज्यादा) और बेहतर ब्राइटनेस दी जाएगी। वही, बैटरी बैकअप को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, इस फ़ोन को बेहतर बनाने के लिए AI इंटीग्रेशन का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

लांच डेट और संभावित कीमत?
वीवो हमेशा से ही अपने X सीरीज़ को लेकर सुर्ख़ियों में रहा है। इस बार भी कंपनी Vivo X300 और X300 Pro में कुछ नया करने वाली है। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल के आखिरी तक में इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। वही, इसके कीमत को लेकर कुछ का नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़े !
पेरिस्कोप कैमरा और RGB लाइट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें डिटेल
TDRA, EEC और TUV सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ Realme C85 Pro, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री
12GB RAM और 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 15R 5G लांच, जानें कीमत