पतले बेज़ल और कस्टम Tianma डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा Oppo Find X9, जानें डिटेल

Oppo Find X9: टेक कंपनी ओप्पो इस समय अपने नए हैंडसेट Oppo Find X9 पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। ओप्पो ने लांच से पहले ही इस फ्लैगशिप फ़ोन के डिस्प्ले डिज़ाइन के बारे में खुलासा किया है। कंपनी इस फ्लैगशिप फ़ोन में कस्टमाइज़्ड Tianma OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगा, जो यूजर को काफी स्मूदनेस प्रादन करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Oppo Find X9 Tianma Display
Oppo Find X9 Tianma Display

क्या है कस्टम Tianma डिस्प्ले की खासियत?

“Tianma” चीन की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। Oppo ने इसके साथ मिलकर Find X9 के लिए एक कस्टमाइज्ड पैनल बनवाया है। इस डिस्प्लै के मिलने से फ़ोन काफी स्लिम और प्रीमियम लगेगा। इसके आलावा, कलर नैचुरल और ब्राइटनेस बेहद लो लेवल (1 निट तक) तक स्मूद किया जा सकता है। डिस्प्ले डिस्प्ले को देने का सबसे बड़ा वजह बैटरी है, जो खासकर डार्क मोड या मिक्स्ड कंटेंट देखने पर अच्छा बैकअप प्रादन करेगा। 

यूज़र को मिलेगा नया एक्सपीरियंस

  • इस डिस्प्ले के मिलने से स्क्रीन एरिया ज़्यादा और बॉर्डर बेहद कम होने से वीडियो, गेमिंग और रीडिंग का अनुभव और भी बेहतर होगा।
  • इसके आलावा, चारों ओर एक समान पतले बेज़ल फोन को बेहद एलीगेंट और हाई-एंड लुक देखने को मिलेगा।
  • फ्लैट डिस्प्ले होने से एज-टच की समस्या नहीं होगी और फोन ज्यादा प्रैक्टिकल लगेगा।

Oppo Find X9 के लीक स्पेसिफिकेशन्स

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे (मेन, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो) शामिल होगा। इसके आलावा, फ़ोन को पावर देने के लिए 7025mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। यह फ्लैगशिप फ़ोन ColorOS 16 आधारित Android 16 पर रन करेगा। इसमें गेमिंग के लिहाज से MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा।

Oppo Find X9 Specification
Oppo Find X9 Specification

Oppo Find X9 कब होगा लांच?

कंपनी इस फ्लैगशिप फ़ोन को अक्टूबर 2025 में चीन में लांच कर सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को चीन में 16 अक्टूबर को पेश किया जायेगा। इससे बाद ग्लोबल मार्केट और भारत में पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस को भारत में कई वेरिएंट में लांच किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़े !

पेरिस्कोप कैमरा और RGB लाइट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें डिटेल

TDRA, EEC और TUV सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ Realme C85 Pro, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री

Redmi 15 4G गलोबल मार्केट में लांच, मिलेगा 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ कई धांसू फीचर्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।