Acer Iconia Tab iM11: Acer ने लांच किया अपना नया टेबलेट, मिलेगा 11.45 इंच डिस्प्ले के साथ कई धांसू फीचर्स

Acer Iconia Tab iM11: Acer का बजट फ्लैगशिप टेबलेट Iconia Tab iM11 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को 25,000 हज़ार रूपए से कम की कीमत पर लांच किया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G99 का पावरफुल प्रोसेसर और 7400mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिलती है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस डिवाइस कीबोर्ड, एक्टिव stylus और फ्लिप कवर जैसे प्रोडक्ट को भी शामिल किया है। 

Acer Iconia Tab iM11 Specifications
Acer Iconia Tab iM11 Specifications

Acer Iconia Tab iM11 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इस फ्लैगशिप टेबलेट को मार्केट में 11.45 इंच का 2.2K IPS डिस्प्ले के साथ लांच किया है, जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। हालाँकि, कंपनी ने इस डिवाइस को एंड्रॉइड 14 पर ही लांच किया है, जो MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ आता है। 

इसके आलावा, इस डिवाइस में 8GB तक का LPDDR4 रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है, जिसे यूजर चाहे तो माइक्रोएसडी कार्ड कार्ड के तहत 1TB तक बढ़ा सकते है। 

मिलेगा 7400mAh की दमदार बैटरी

इस टेबलेट में पावर बैकअप के लिए 7400mAh की दमदार बैटरी मिलता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। बैटरी बैकअप टाइमिंग की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 10 घंटे का बैकअप आराम से दे देता है।

सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है ये डिवाइस

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 16MP कैमरा सेंसर शामिल है। यह कैमरा सेटअप  ऑटोफोकस और फ्लैश फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Acer Iconia Tab iM11 Price
Acer Iconia Tab iM11 Price

Acer Iconia Tab iM11 की कीमत और उपलब्धता

Acer ने अपने Iconia Tab iM11 को भारत में दो वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 6GB RAM + 128GB की कीमत सिर्फ 17,990 रुपये है। इसके आलावा, इसके टॉप मॉडल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 22,990 रुपये है। इसमें आपको सिर्फ ब्लू कलर का ही ऑप्शन मिलता है। इस टेबलेट की पहले सेल 15 जुलाई 2025, 12 बजे से शुरू किया जायेगा। अगर आप भी बजट रेंज में अपने लिए प्रीमियम फीचर्स वाला टेबलेट चाहते है तो Iconia Tab iM11 आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होगा। 

ये भी पढ़े !

Lenovo Yoga Tab Plus भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा AI फीचर्स और 4 साल का अपडेट

Xiaomi Tablet 7S Pro लॉन्च को तैयार, 144Hz डिस्प्ले और 120W चार्जिंग के साथ मचाएगा धमाल

Red Magic Gaming Tablet 3 Pro चीन में हुआ लांच, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।