भारत में एंट्री करेगा AI+ Nova 5G स्मार्टफोन, Flipkart पर इस दिन लगेगी सेल

AI+ Nova 5G Series: भारत में नए स्मार्टफोन सीरीज की एंट्री होने वाला है, जिसका नाम Nova 5G Series है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत यही होगा कि, ये मेड इन इंडिया के साथ डिजाइन्ड इन इंडिया में बदल जायेगा, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। 

अगर आप भी नए कंपनी का स्मार्टफोन लेने का प्लानिंग कर रहे है, तो AI+ Nova 5G Series आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है। इसे भारत में अगले महीने लांच किया जा सकता है, जो मार्केट में आते ही यूजर के दिलो पर राज करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।  

AI+ Nova 5G सीरीज में क्या मिलेगा नया 

लीक्स खबरों की मानें तो इस सीरीज में डोमेस्टिक डेवलप्ड यूजर इंटरफेस, लोकलाइज्ड सॉफ्टवेयर और स्वदेशी बिल्ड हार्डवेयर देखने को मिल सकता है। इसका डिजाइन और मेड इन इंडिया स्ट्रैटजी का मेन फोकस भारतीय यूजर्स को नया और दमदार अनुभव प्रदान करना है। कंपनी ने यूजर को प्राइवेसी पर फोकस करने पर भी बात कही है। दरअसल, ब्रांड का मानना है कि, इस AI + सीरीज में सिक्योर एक्सपीरियंस का खास ध्यान रखा जा रहा है। 

AI+ Nova 5G Launch Date in India
AI+ Nova 5G Launch Date in India

Flipkart पर शुरू होगी पहली सेल 

FoneArena रिपोर्ट के मुताबिक, NxtQuantum AI+ Nova 5G सीरीज को भारतीय बाजार में 25 जून को रिवील कर दिया जायेगा। लीक्स में यह भी पता चला है कि,  Nova 5G सीरीज के अंदर तीन फ़ोन को टीज किया गया है, जो मार्केट में आते ही अपना जलवा दिखाने लगेगा। कंपनी ने इस सीरीज के अनुमानित कीमत 5000 रुपये से लेकर 8000 रुपये रखने वाली है। हालाँकि, कंपनी ने इसको लेकर के पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है।   

फीचर्स की बात करें तो इसका जिक्र अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में फास्ट 5G कनेक्टिविटी, स्मूद डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और ए़डवांस लेवल के AI फीचर्स दिए जानें की संभावना है। 

कपनी ने इस सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर लाइव कर चूका है। इतना ही नहीं, लॉन्चिंग के बाद AI+ Nova 5G सीरीज को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।

ये भी पढ़े ! भारत में तबाही मचाने आ रहा है Vivo X Fold 5, लीक फीचर्स जान Apple और Samsung के उड़े होश 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।