AI+ Pulse and AI+ Nova 5G भारत में हुआ लांच, जाने फीचर्स व कीमत 

AI+ Pulse and AI+ Nova 5G: आज भारत में दो बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन ने दस्तक दे दिया है। अगर आप सस्ते में 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो AI+ का यह दो मॉडल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। दोनों ही फ़ोन्स में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी, 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 50MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। हालाँकि, दोनों फ़ोन्स को अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच किया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

AI+ Pulse and AI+ Nova 5G Launched in India
AI+ Pulse and AI+ Nova 5G Launched in India

AI+ Pulse के स्पेसिफिकेशन्स

इस मॉडल में आपको 6.745 इंच के HD+डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। बजट रेंज में इस फ़ोन का डिस्प्ले अच्छा रिपॉन्स दे देता है। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिहाज से इस फ़ोन में Unisoc T615 Chipset का इस्तेमाल किया गया है, जो 1.8 GHz तकनीक पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। इसके आलावा, माइक्रो कार्ड SSD के माध्यम से 1TB तक इसके स्टोरेज को बढ़ा सकते है।  

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 5MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है, जो ठीक-ठाक रिपॉन्स दे देता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 5000mAH की दमदार बैटरी और 10W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसमें वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 1080p @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल जाता है। 

AI+ Nova 5G के फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में भी 5MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.745 इंच के HD+डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेज्युलेशन 720 x 1600 पिक्सल है। 

बैटरी लाइफ की बात करें तो इस स्मार्टफोन में भी 5000mAh की दमदार बैटरी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फ़ोन Unisoc T8200 Chipset से लेस है, जो दमदार पर्फोमन्स प्रदान करता है।  

AI+ Pulse and AI+ Nova 5G Price
AI+ Pulse and AI+ Nova 5G Price

AI+ Pulse में AI+ Nova 5G की कीमत और उपलब्धता

AI+ Pulse को दो स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB शामिल है। इसके बेस वैरियंट की कीमत 4,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 6,999 रुपये रखा है।

AI+ Nova 5G को भी तत्काल के लिए दो वैरियंट में उतारा है। बाद में इसके वैरियंट को बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें भी आपको 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फ़ोन 7,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ आता है। इसके आलावा, इसके टॉप वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है।

ये भी पढ़े !

Samsung Tri-Fold की पहली झलक आई सामने, मिलेगा One UI 8 का सॉफ्टवेयर अपडेट

Realme 15 Pro AI Features: AI-पावर्ड इमेजिंग और AI-पार्टी-थीम के साथ धूम मचाएगा रियलमी का ये धांसू फ़ोन

6600mAh बैटरी और 108MP शानदार कैमरा के साथ लांच हुआ Honor X9c 5G, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।