Alcatel V3 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स

Alcatel V3 Series: टेक कंपनी Alcatel भारत में अपने नए V3 सीरीज को लांच करने वाला है। इस सीरीज में 3 दमदार फ़ोन शामिल है, जिसमे Alcatel V3, Alcatel V3 Classic और Alcatel V3 Ultra है। जानकारी के लिए आपको पहले ही बता दें कि, Alcatel ने सिर्फ Alcatel V3 Ultra मॉडल के फीचर्स को लीक किया है। 

बाकि के दो मॉडल Alcatel V3 और Alcatel V3 Classic को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इन दोनों मॉडल में भी V3 Ultra जैसा ही फीचर्स देखने को मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

Alcatel V3 Series के स्पेसिफिकेशन्स 

1. Alcatel V3

अपकमिंग फ़ोन Alcatel V3 5G में 6.78 इंच का Amoled डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2460 पिक्सल है। इस अपकमिंग फ़ोन में यूजर को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ Android v15 मिलने का भी संभावना है। गेमिंग के लिए इस फ़ोन में Octa Core Processor का इस्तेमाल किया जा सकता है।  

Alcatel V3
Alcatel V3

पावर बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकता है। कैमरा फीचर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लैंस मिलने की उम्मीद है। 

Category Specification
General Android v15
Display6.78 inches, 1080 x 2460 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear & 8 MP Front Camera
ProcessorOcta Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
Battery5000 mAh Battery with 18W Fast Charging
StorageMemory Card (Hybrid)
Expected Price₹15,990

ये भी पढ़े ! Samsung Galaxy S25 Edge Vs Realme GT 7: 1 लाख से कम में कौन सा फ़ोन है सबसे बेस्ट, यहाँ समझें पूरा कंपैरिजन 

2. Alcatel V3 Ultra

इस सीरीज के V3 Ultra मॉडल में यूजर को Android v14 तक का ही सपोर्ट देखने को मिलेगा। हालाँकि, लांच होने के बाद इसका अपग्रेट वर्जन भी यूजर को देखने के लिए मिलेगा। इस फ़ोन में भी 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। यह फ़ोन 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में दस्तक देगा, जो लो बजट यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है।  

Alcatel V3 Ultra
Alcatel V3 Ultra

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का टेलीफोटो लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस मिलने की उम्मीद है। लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में Hybrid स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

Category Specification
General Android v14
Display6.8 inches, 1080 x 2460 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 108 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
ProcessorOcta Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
Battery5000 mAh Battery with 33W Fast Charging
Storage8 GB RAM, 128 GB inbuilt
Expected Price₹19,990

3. Alcatel V3 Classic

अब बात आती है इसके Classic मॉडल की तो कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें भी 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 33W फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगा। कंपनी इस फ़ोन को Android v14 या फिर Android v15 पर लांच कर सकता है।

Alcatel V3 Classic
Alcatel V3 Classic

इस फ़ोन के कैमरा को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लीक्स हुई रिपोर्ट की माने तो इस फ़ोन में अच्छी क्विलटी का कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह फ़ोन 8GB + 12GB रैम और 128GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट के साथ दस्तक दे सकता है। 

Category Specification
General Android v14 Vs Android v15 
Display6.8 inches, 1080 x 2460 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear & 8 MP Front Camera
ProcessorOcta Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
Battery5000 mAh Battery with 33W Fast Charging
StorageMemory Card (Hybrid)
Expected Price₹17,990

Alcatel V3 Series कब होगा लांच 

लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, Alcatel V3 Series को भारतीय बाज़ार में 27 मई 2025 को लांच करने का दावा किया है। खबरों को मानें तो इस सीरीज में जितने भी फ़ोन शामिल है, उन सभी को सिंगल वैरियंट के साथ लांच करेगा।  

निष्कर्ष

अगर आप Alcatel ब्रांड के स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, जो किफायती के साथ-साथ प्रीमियम फीचर्स भी प्रदान  करें तो इस लिस्ट का फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित को सकता है। इस लिस्ट में 3 जबरदस्त स्मार्टफोन शामिल है, जो 20 हज़ार के बजट में बेहतरीन फीचर्स प्रदान करेगा। इस लिस्ट में Alcatel V3, Alcatel V3 Classic और Alcatel V3 Ultra 5G फ़ोन शामिल है।

ये भी पढ़े ! 20 हज़ार के बजट में खरीदें ये 5 Best Camera Smartphone, कैप्चर करेगा DSLR से भी तगड़ा फोटो


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।