Amazon Great Indian Festival Sale: इस बार Amazon Great Indian Festival 2025 टेबलेट्स लवर्स के लिए बहुत खास होने वाला है। क्योंकि, इस सेल में टॉप 5 टैबलेट्स को भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया गया है, जो प्रोडक्टिविटी, पढ़ाई, गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट हैं। इसमें Samsung Tab S9 FE, Xiaomi Pad 7, Xiaomi Pad 7 Nano Texture, Apple iPad 2025 A16 और OnePlus Pad 2 AMOLED शामिल है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Samsung Tab S9 FE (S-Pen के साथ) – ₹19,999
सैमसंग ने हमेशा से ही अपने Galaxy Tab सीरीज के जरिए यूजर को प्रीमियम अनुभव देते आ रहा है। ऐसे में सैमसंग का लेटेस्ट Tab S9 FE को Amazon Great Indian Festival Sale में 40% इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया गया है। इस डिवाइस की रियल कीमत ₹26,999 है। लेकिन, ऑफर डिस्काउंट के बाद ₹19,999 में ख़रीदा जा सकता है। यह टेबलेट S-Pen सपोर्ट के साथ आता है, जो नोट्स लेने, ड्रॉइंग और प्रोडक्टिविटी के लिए बेहद उपयोगी है। इसमें 10.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती हैं।
Xiaomi Pad 7 – ₹20,999
Xiaomi Pad 7 एक बजट-फ्रेंडली टैबलेट है, जिसमें प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं। यह टैबलेट 11 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जो फिल्में देखने और गेम खेलने के लिए शानदार है। Xiaomi Pad 7 में पर्याप्त स्टोरेज और मेमोरी है, जिससे आप कई ऐप्स और मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकते हैं। इस टेबलेट को अमेज़न के फेस्टिवल सेल में ₹20,999 की कीमत में लिस्ट किया है। बात करें लांच कीमत की तो बिना ऑफर के ₹24,999 है।

Xiaomi Pad 7 Nano Texture – ₹24,749
अगर आप एक प्रीमियम फील और अलग डिजाइन चाहते हैं, तो Xiaomi Pad 7 Nano Texture बेहतरीन विकल्प है। यह टैबलेट नैनो टेक्सचर बैक के साथ आता है, जो पकड़ने में बेहतर और स्लिप-रेसिस्टेंट है। इसका प्रोसेसर हाई परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया हैं। इसे मार्केट में ₹29,999 की कीमत में लांच किया था। लेकिन, Amazon Great Indian Festival Sale में सिर्फ ₹24,749 में ख़रीदा जा सकता है।
Apple iPad 2025 – ₹28,999
एप्पल iPad हमेशा से ही प्रीमियम क्वालिटी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इस साल का iPad 2025 A16 Bionic चिप के साथ आता है, जो हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। इसका रेटिना डिस्प्ले शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस देता हैं। इस टेबलेट को अमेज़न के फेस्टिवल सेल में 11% इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया है, जिसके बाद से इसकी कीमत ₹28,999 हो जाती है। ऑफर से पहले इस डिवाइस की कीमत ₹30,999 रखा गया है।

OnePlus Pad 2 – ₹29,749
OnePlus Pad 2 एक प्रीमियम एंड्रॉइड टैबलेट है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करता है। इसका 11.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले आपको ज्वलंत रंगों और शानदार क्लैरिटी देता है। इसका प्रोसेसर और रैम हाई-एंड मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त हैं। वही, साउंड क्वालिटी एंटरटेनमेंट को और बेहतर बनाती है। इस टेबलेट को 26% की भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया गया है। इस ऑफर डील के बाद टेबलेट की कीमत ₹29,749 हो जाती है। रियल कीमत की बात करें तो यह अमेज़न पर ₹32,999 में लिस्टेड है।
All Tab (Tablet) deals.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 22, 2025
OnePlus Pad Lite 💰 ₹11,999https://t.co/OH7XxLegKK
Samsung Tab S9 FE with S-pen 💰 ₹19,999https://t.co/3lMVKNliK8
Xiaomi Pad 7 💰 ₹20,999https://t.co/MDDV6dZMIA
Xiaomi Pad 7 nano texture 💰 ₹24,749https://t.co/fXaYopna2g
Apple iPad Air 11" M3…
ये भी पढ़े !
Flipkart पर 30,000 रुपये सस्ता मिल रहा Galaxy S24 FE 5G, जानें ऑफर डिटेल
Big Billion Days Sale में Google Pixel 10 Pro पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें डिटेल