Apple Event 2025: नए प्रोडक्ट्स के साथ Apple मचाएगा तहलका, जानें इस इवेंट में क्या में क्या होगा खाश 

Apple Event 2025: एप्पल जल्द अपनी मेगा इवेंट को पेश करेगी, जिसका नाम “Awe Dropping” रखा गया है। इस इवेंट का आयोजन 9 सितंबर 2025 को क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित एपल हेडक्वार्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर में किया जायेगा। इस इवेंट में iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ अट्रैक्टिव प्रोडक्ट्स को भी पेश करेगी, तो चलिए इस इवेंट के बारे में जानते है। 

Apple Event 2025 क्यों होगा इतना खास

टेक कंपनी Apple हर साल ही तरह इस साल भी स्पेशल इवेंट को आयोजित करेगा, जिसमे iPhone 17 Series, Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11 और AirPods Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स को पेश करेगी। इस इवेंट को 9 सितंबर 2025, क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित एपल हेडक्वार्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर नामक जगह पर आयोजित किया जायेगा।

Apple event 2025 iPhone
Apple event 2025 iPhone

इस इवेंट में Apple अपने प्रोडक्ट्स के इनोवेक्शन, डिज़ाइन, बिल्ड क्विलटी, हेल्थ-इंटीग्रेटेड और ऑडियो टेस्टिंग जैसे चीजों पर चर्चा करेगा। ताकि, एप्पल साबित कर सके कि इनोवेशन और प्रीमियम टेक्नोलॉजी के मामलों में आज भी आगे है। 

iPhone 17 Series में क्या होगा खास

एप्पल ने iPhone 17 Air को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना दिया है, जो इस सीरीज का सबसे अच्छा मॉडल माना जायेगा। वही iPhone 17 Pro और Pro Max को प्रीमियम बजट में रखा जायेगा। यह दोनों मॉडल फीचर्स और बिल्ड क्विलटी के मामलों में जबरदस्त रहने वाला है। वहीँ, iPhone 17 अपने प्रीमियम लुक के वजह से जाना जायेगा।

Apple Watch Ultra 3 में मिलेंगे एडवांस फीचर्स

इस प्रोडक्ट्स को मार्केट में एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस में  S11 प्रोसेसर मिलेगा। इसके आलावा, 5G नेटवर्क और Satellite SOS का भी भरपूर सपोर्ट मिलेगा। एप्पल का यह वाच हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ECG फंक्शन के लिए बेहतरीन विकल्प माना जायेगा। 

प्रीमियम ऑडियो क्विलटी के साथ आएगा AirPods Pro 3

यह डिवाइस म्यूजिक लवर्स के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। क्योंकि, इसमें प्रीमियम ऑडियो क्विलटी मिलेगा, जो आपके हेल्थ पर कोई इफेक्ट नहीं पहुंचाएगा। इसमें यूजर को नेक्स्ट लेवल का अनुभव देखने को मिलेगा। एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस डिवाइस में टेम्परेचर सेंसिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर्स देखने को मिलेगा। 

New Apple products 2025
New Apple products 2025

AI इंटीग्रेशन का भी मिलेगा भरपूर मज़ा

टेक कंपनी Apple ने जानकारी देते हुए बताया कि इस “Apple event 2025” में Artificial Intelligence (AI) का भी खास ध्यान रखा जायेगा। कंपनी ने जून 2025 में ही  AI फीचर्स और सॉफ्टवेयर अपडेट्स की झलक दिखाई थी। एप्पल अपने सभी डिवाइस में AI फीचर्स को अपग्रेट करेगा।

ये भी पढ़े !

IFA Berlin 2025 टेक इवेंट में Lenovo और Motorola का दिखेगा जलवा

लीक रेंडर्स में दिखा मोटोरोला का तीन प्रीमियम स्मार्टफोन, मार्केट में जल्द होगी एंट्री

Xiaomi के इन डिवाइसेज को मिला HyperOS 3, देखें लिस्ट में कही आपका फ़ोन भी तो नहीं


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।