Apple iPhone 17 Air भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा स्लिम डिज़ाइन के साथ ये स्मार्ट फीचर्स 

Apple iPhone 17 Air: अगर आप Apple का फ़ोन लेने का प्लान कर रहे है, तो ठहर जाइये, क्यूंकि कंपनी सितंबर में 17 Air को लांच करने वाली है। दावा किया जा रहा है कि, दुनियां का सबसे पतला फ़ोन होगा iPhone 17 Air , जो अपने दमदार फीचर्स से जाना जायेगा। कई लीक्स रिपोर्ट का यह भी मानना है कि, हाल ही में लांच हुए Samsung Galaxy S25 Edge को कड़ी टक्कर देगा, Apple का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन। तो चलिए इस फ़ोन के लीक्स फीचर्स के बारे में जानते है। 

iPhone 17 Air सोशल मीडिया पर जमकर बटोर रहा सुर्खियां 

इन दिनों iPhone 17 Air का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमे बेंड टेस्ट केवल दो हाथों से ही नहीं, बल्कि टेबल का सहारा लेकर भी किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि, आधे फोन को टेबल पर रखा और आधे फोन को हवा में रखते हुए उसपर पूरा जोर लगाया, जिससे उसमें फ्लेक्स आया, लेकिन कोई डैमेज नहीं हुआ। इससे यही पता चलता है कि, iPhone 17 Air काफी पतला और स्लिम लुक के साथ आ सकता है।  

Apple iPhone 17 Air Camera
Apple iPhone 17 Air Camera

iPhone 17 Air में क्या होगा खास 

लीक्स हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 Air को स्लीक डिजाइन के साथ मार्केट में लांच किया जा सकता है। यह Apple का अब तक का सबसे पतला ओर स्ट्रीक फ़ोन साबित होगा। कुछ लीक्स से पता चला है कि, iPhone 17 Air में iPhone 16e की तरह का सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। 

Category Specification
General iOS v18
Display6.1 inches, 1200 x 2600 px Display with Small Notch
Camera 12 MP + 12 MP Dual Rear & 24 MP Front Camera
ProcessorApple, Octa Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
Battery3000 mAh Battery with Fast Charging
Storage8 GB RAM, 128 GB inbuilt
Expected Price₹79,990

गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए iPhone 17 Air में A19 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूजर को हाई पर्फोमन्स प्रदान करेगा। इस डिवाइस में 6.6 इंच से 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा।  

कैमरा और बैटरी में होगा बड़ा बदलाव 

खबरों की मानें तो iPhone 17 Air के कैमरा सेटअप में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके बैक पैनल पर 12MP का मेन कैमरा और फ्रंट साइड में 24MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। इसके आलावा, कैमरा को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट जारी नहीं किया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 2800mAH से 3000mAh तक की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो बहुत कम है। इसके ऊपर Apple को काम करने की बहुत जरुरत है। 

Apple iPhone 17 Air Launch Date in India
Apple iPhone 17 Air Launch Date in India

iPhone 17 Air इंडिया में कब होगा लांच 

वैसे तो Apple ने 17 Air को अभी तक किसी भी मार्केट में पेश नहीं किया है। कुछ रिपोर्ट का मानना है कि, इस डिवाइस को गलोबल मार्केट में सितंबर 2025 तक पेश कर दिया जा सकता है। इसके कुछ दिन बाद भारत में भी इस फ़ोन को पेश कर दिया जायेगा। 

ये भी पढ़े ! AI फीचर्स के साथ तबाही मचाने आ रहा है OnePlus Ace 5 Ultra, यहां देखें डिटेल्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।