Best Foldable Phones 2025: अगर आप भी प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो ये तीन ब्रांड के फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। तीनो ही फोल्डेबल फ़ोन का डिजाइन, कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी काफी जबरदस्त है।
तीनो ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में आपको 16GB वर्चुअल रैम, 200MP पेरिस्कोप कैमरा सेंसर और 5500mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है, तो आइये इन फ़ोन्स के फीचर्स के बारे में जानते है।
Tecno Phantom V Fold 2
टेक्नो के इस फोल्डेबल फ़ोन में 7.85 इंच का LTPO AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.42 इंच फुल-HD+ LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेज्युलेशन पिक्सल 2296 x 2000 है। गेमिंग के लिए इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी, 50MP पोर्ट्रेट और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत ₹89,999 है, जिसे ग्राहक टेक्नो की ऑफिशल वेबसाइट से पर्चेस कर सकते है।
Vivo X Fold 5
यह फ्लैगशिप फ़ोन फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित होगा, क्योंकि इसमें F/1.57 अपर्चर वाला 50MP का AF IMX921 OIS VCS प्राइमरी कैमरा, F/2.05 अपर्चर के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड AF JN1 कैमरा और F/2.55 अपर्चर के साथ 50MP AF IMX882 OIS टेलीफोटो 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। यह फोटोग्राफी और विडिओग्राफी दोनों में चार चाँद लगा देगा।

वहीँ, फ्रंट में F/2.4 अपर्चर वाला 20MP + 20MP का ड्यूल सेल्फी सेंसर लगा हुआ है। इसके 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत ₹1,49,999 रखा गया है। धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए इस फ़ोन को IP5X, IPX8, IPX9 रेटिंग से नवाजा गया है। इसमें 6000mAh की बाहुबली बैटरी और Snapdragon 8 Gen3 पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
Galaxy Z Fold7
इसमें 200MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 44% ज्यादा ब्राइट इमेज और 4x ज्यादा डिटेल इमेज को कैप्चर करने का काम करता हैं। साथ ही, इस डिवाइस में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का टेलिफोटो कैमरा दिया गया हैं। फोटो को क्रिएटिव बनाने के लिए Photo Assist, Generative Edit, Portrait Studio, Audio Eraser और Side-by-Side Editing जैसे कई तरह के AI फीचर्स भी मौजूद हैं।

कीमत की बात करें तो इसके 12GB+256GB की कीमत ₹1,74,999, 12GB+512GB की कीमत ₹1,74,999 और 16GB+1TB की कीमत ₹2,16,999 है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन One UI 8 और Android 16 पर बेस्ड नया Galaxy AI सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है।
ये भी पढ़े !
Huawei Mate XT 2 के प्रोसेसर और कैमरा में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स
Tecno ने किया दुनिया का सबसे पतला ट्राई फोल्ड को लाइनअप, Apple और Samsung के उड़े होश
9.96 इंच डिस्प्ले और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जल्द दस्तक देगा Samsung Galaxy G Fold, जानें डिटेल