Realme UI 7 कंपनी का अब तक का सबसे आकर्षक और स्मार्ट इंटरफेस माना जा रहा है। इसमें यूज़र्स को मिलेगा नया ग्लास डिज़ाइन, फ्रॉस्टेड ग्लास इफेक्ट और डायनामिक थीम सपोर्ट। नया “फ्लो लाइट इंजन” फोन के यूआई को और स्मूद व विज़ुअली इम्प्रेसिव बनाता है। साथ ही, स्मार्ट विंडो फीचर एक साथ 12 फ्लोटिंग ऐप्स चलाने की सुविधा देगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
मिलेगा नया Glass Design और Frosted Glass Effect
Realme ने UI 7 में पूरा डिज़ाइन नया कर दिया है। अब इसमें फ्रॉस्टेड ग्लास इफेक्ट और ट्रांसलूसेंट विजुअल्स मिलेंगे, जिससे फोन का इंटरफेस कहीं ज्यादा प्रीमियम लगेगा। आइकन्स, विजेट्स और नोटिफिकेशन शेड अब हल्के ब्लर और ग्लास-जैसे इफेक्ट के साथ दिखेंगे।
Light Field Effect और Dynamic Theme Engine का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Realme ने इस बार अपने डायलर और कैलकुलेटर ऐप्स में “Light Field Effect” जोड़ा है, जो पहले OxygenOS और ColorOS में देखा गया था। जब भी कोई ऐप ओपन करते हैं, तब subtle लाइटिंग एनिमेशन दिखाई देती है, जिससे इंटरफेस जीवंत (alive) और डायनामिक महसूस होता है। यह यूज़र एक्सपीरियंस को विज़ुअली और भी आकर्षक बनाता है।
Realme UI 7 में Dynamic Theme Engine जोड़ा गया है, जो आपके वॉलपेपर के रंगों के आधार पर पूरे सिस्टम का थीम अपने-आप बदल देता है। अगर आपका वॉलपेपर ब्लू टोन में है, तो सिस्टम का एक्सेंट कलर, नोटिफिकेशन शेड और सेटिंग्स भी ब्लू थीम में बदल जाएंगे।

Smart Windows में मिलेगा 12 Floating Apps का सपोर्ट
यह फीचर मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। Realme UI 7 में अब आप एक साथ 12 ऐप्स को फ्लोटिंग विंडो में चला सकते हैं। यानि अब कॉल करते समय YouTube देखना, WhatsApp पर चैट करना और Chrome ब्राउज़ करना होगा।
नया Dock और Flow Light Engine
UI 7 में कंपनी ने एक नया redesigned Dock जोड़ा है, जो ज्यादा responsive और adaptive है। इसके साथ आता है Flow Light Engine, जो पूरे यूआई में smooth motion effects लाता है। स्क्रीन ट्रांज़िशन और जेस्चर अब पहले से कहीं ज्यादा नैचुरल और फ्लूइड लगते हैं, जिससे फोन यूज़ करने का अनुभव और बेहतर हो जाता है।
बेहतर Performance और Battery Optimization
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि UI 7 में AI-बेस्ड परफॉर्मेंस ट्यूनिंग और बेटर बैटरी मैनेजमेंट दिया जाएगा। इससे फोन न सिर्फ तेज़ चलेगा, बल्कि बैटरी बैकअप भी पहले से बेहतर मिलेगा।
किन डिवाइस में मिलेगा Realme UI 7 अपडेट?
रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले यह अपडेट Realme GT सीरीज़, Narzo सीरीज़, और कुछ Number सीरीज़ स्मार्टफोन्स में रोलआउट किया जाएगा। कंपनी जल्द ही इसका बीटा प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी में है, ताकि यूज़र्स इसे टेस्ट कर सकें।
ये भी पढ़े !
RedMagic 11 Pro Series Battery: लंबी बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ देगा शानदार अनुभव
Snapdragon 8 Elite Gen 5 और Bose साउंड सिस्टम के साथ जल्द लांच होगा Redmi K90 Pro Max, जानें डिटेल
200MP कैमरे के साथ Vivo Y500 Pro नवंबर में करेगा एंट्री, जानें डिटेल