OPPO Find X9 Series: टेक कंपनी ओप्पो इस समय अपने Find X9 Series पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में लांच किया जा सकता है। लांच से पहले ही Oppo ने बड़ा अपडेट जारी किया है। दरअसल, टेक ब्रांड OPPO अपने कैमरा एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए दिग्गज कैमरा ब्रांड Hasselblad के साथ साझेदारी कर लिया है। ओप्पो अपनी X9 Series में नेक्स्ट-लेवल कैमरा सेंसर को शामिल करेगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानने की कोसिस करते है।

OPPO और Hasselblad की साझेदारी
OPPO और Hasselblad (जो एक प्रोफेशनल कैमरा ब्रांड है) ने मिलकर एक नया कस्टम फ़ोटोग्राफ़ी किट तैयार किया है। इस किट को खास तौर पर OPPO Find X9 सीरीज़ में शामिल करने वाला है। ऐसा करने से Find X9 सीरीज़ की फोटोग्राफी क्वालिटी और भी ज्यादा प्रोफेशनल हो जाएगी, जो फोटोग्राफर्स और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा।
Custom Photography Kit में क्या होगा खास?
फिलहाल Custom Photography Kit को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि, इस फीचर्स का इस्तेमाल Find X9 Series में किया जायेगा, जो फोटोग्राफी को प्रोफेशनल टच देने का काम करेगी। OPPO और Hasselblad की पार्टनरशिप पहले भी Oppo Find Series कैमरा ऑप्टिमाइजेशन को लेकर किया गया था। लेकिन, अब कन्फर्म हो गया कि Oppo Find X9 Series में कस्टम एक्सेसरी पैकेज शामिल किया जायेगा।
Oppo Find X9 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वैसे तो कंपनी ने इसके फीचर्स को रिवील नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में 7500mAh तक बड़ी बैटरी दिया जा सकता है। इस बैटरी के मिलने से कई घंटो तक गेम, वीडियो, मूवी और एंटरटेनमेंट का लुफ्त उठा सकते है।

Find X9 सीरीज़ में LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो Eye Protection टेक्नॉलॉजी से लैस रहेगा। इस सीरीज को Cold Engraving Technology के साथ मार्केट में उतारा जायेगा, जो इसे बिल्ड क्विलटी प्रदान करेगा। अगर आप Vlogging या Reels बनाते हैं, तो यह सीरीज बहुत खास रहने वाला है।
लांच डेट और संभावित कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि OPPO Find X9 Series को अक्टूबर 2025 के आखिरी सप्ताह तक में लांच किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके सटीक लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। कीमत की बात करें तो इस सीरीज की शुरूआती कीमत 80,000 रूपए के आसपास हो सकती है।
ये भी पढ़े !
Oppo A5 Plus 5G जल्द होगा लांच, गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र
भारत में लीक हुई Samsung Galaxy S25 FE की कीमत, इस टिप्सटर ने किया बड़ा खुलासा
Samsung Galaxy S26 Ultra: इन धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च