Doogee Fire 5 Ultra: Doogee ने अपने नए स्मार्टफोन Fire 5 Ultra और Fire 5 Pro को लांच करने का दावा कर दिया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत 13,000mAh बैटरी और रग्ड डिज़ाइन है। यह बैटरी 18W वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे फोन पावरबैंक की तरह भी काम करता है।
Fire 5 Ultra में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें खास कैंपिंग लाइट्स भी मिलती हैं। वहीं, Fire 5 Pro 13MP प्राइमरी कैमरा, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

रग्ड डिज़ाइन के साथ धूम मचाएगा Doogee का ये दो फ़ोन्स
Doogee अपनी नई सीरीज़ Doogee Fire 5 Ultra और Doogee Fire 5 Pro को लेटेस्ट रग्ड डिज़ाइन के साथ मार्केट में पेश किया जायेगा। Doogee Fire 5 Ultra और Pro सिर्फ बैटरी पावर में ही नहीं, बल्कि मजबूती में भी जबरदस्त हैं। इन स्मार्टफोन्स में MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP68/IP69K रेटिंग्स दी गई हैं।
दोनों फोन्स में 6.6-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। हालांकि यह FHD+ नहीं है, लेकिन इसकी ब्राइटनेस और स्मूदनेस इसे रोज़ाना इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बनाती है। बड़ा स्क्रीन साइज वीडियो देखने और गेमिंग का अच्छा अनुभव देता है।
दोनों में मिलेगा 13,000mAh की दमदार बैटरी
आजकल बड़े-बड़े स्मार्टफोन 5000mAh या 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं, लेकिन Doogee Fire 5 Ultra और Pro ने इसे पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है। दोनों फोन्स में आपको 13,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगा, जो हफ्तों तक बैकअप देने में सक्षम होगा। इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

कैमरा फीचर्स और सॉफ़्टवेयर अपडेट
Doogee Fire 5 Ultra में 48MP प्राइमरी कैमरा (OmniVision OV48B2Q सेंसर) और 8MP सेल्फी कैमरा (Sony IMX355) देखने को मिल सकता है। वही, Doogee Fire 5 Pro में 13MP प्राइमरी कैमरा (Samsung ISOCELL S5K3L6 सेंसर) और 8MP सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। दोनों स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 15 के साथ मार्केट में दस्तक देगा।
कब होगा लांच?
फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है की इस साल के आखिरी सप्ताह तक में इन डिवाइस को पेश किया जा सकता है। वही, इसके कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy S26 Plus मार्केट में जल्द करेगी वापसी, यहाँ जानें डिटेल
जल्द लॉच होगा Galaxy Z Fold 7 का Special Edition, यहाँ जानिए डिटेल
भारत में जल्द लॉन्च होगा Lava Bold N1 Lite, अमेज़न ने किया इसकी पुस्टि
