Exynos 2600 का बड़ा अपडेट, हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग में Snapdragon 8 Gen 4 को भी देगा मात

Exynos 2600 Update: Exynos 2600 की नई Geekbench लिस्टिंग ने इसके CPU स्ट्रक्चर में हुए बड़े बदलावों को साफ दिखा दिया है। अब इसमें 3.80GHz तक की स्पीड वाला नया C1 Ultra Core, बेहतर मिड-कोर क्लॉक और तेज़ पावर-इफिशिएंट कोर शामिल हैं। 

GPU पहले जैसा Xclipse 960 ही है, जो AMD RDNA तकनीक पर आधारित है। इन अपग्रेड्स के बाद यह चिपसेट मल्टी-कोर परफॉर्मेंस, AI प्रोसेसिंग और गेमिंग में पहले से ज्यादा दमदार हो गया है। माना जा रहा है कि यह SoC सीधे Snapdragon 8 Gen 4 और Apple A19 Bionic को टक्कर देगा और आने वाली Galaxy S26 सीरीज में दिखाई दे सकता है।

Exynos 2600 का CPU आर्किटेक्चर

Geekbench के नए डेटा से पता चलता है कि Exynos 2600 अब पहले की तुलना में ज्यादा संतुलित और ताकतवर CPU डिजाइन के साथ आ रहा है। नया 10-कोर लेआउट 1× C1 Ultra 3.80GHz, 3× C1 Pro 3.26GHz और 6× C1 Pro (Efficiency) 2.75GHz पहले लीक हुए वर्शन की तुलना में काफी बेहतर है। 

सभी क्लॉक स्पीड में बढ़ोतरी हुई है, जिससे Samsung का फोकस हाई-परफॉर्मेंस मल्टी-कोर प्रोसेसिंग और लगातार लोड के दौरान स्थिर परफॉर्मेंस पर साफ दिखता है। यह अपग्रेड बताता है कि कंपनी इस चिप को फ्लैगशिप-लेवल कम्प्यूटिंग और लंबी अवधि के उपयोग के लिए और बेहतर तरीके से ट्यून कर रही है।

Exynos 2600 Listing
Exynos 2600 Listing

AI, मल्टीटास्किंग और थर्मल मैनेजमेंट में बड़ी छलांग

अपग्रेडेड CPU लेआउट के कारण Exynos 2600 अब पहले से कहीं बेहतर AI टास्क्स और ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग प्रोसेसिंग करने में सक्षम होगा। C1 आर्किटेक्चर का अनुकूलन इसे बैकग्राउंड मल्टीटास्किंग, इमेज प्रोसेसिंग और रियल-टाइम AI एनालिसिस में और भी तेज़ बनाता है।

ऊपर से, हाई-क्लॉक किए गए परफॉर्मेंस कोर और सुधरे हुए इफिशिएंसी कोर बेहतर थर्मल मैनेजमेंट देने में मदद करेंगे। इससे लोड के दौरान चिपसेट कम गर्म होगा और throttling की समस्या घटेगी—जो गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स दोनों के लिए आवश्यक है।

Xclipse 960 GPU – AMD RDNA आधारित पावर

हालांकि CPU में बड़े बदलाव हुए हैं, GPU वही रहता है। Xclipse 960, जो AMD RDNA आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसका फायदा यह है कि Samsung को GPU को शुरू से री-डिज़ाइन नहीं करना पड़ता और वे मौजूदा GPU को बेहतर सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ और मजबूत बना सकते हैं।

नए CPU अपग्रेड के कारण अब GPU को बेहतर थर्मल हेडरूम मिलेगा, जिससे यह सक्षम होगा:

  • 90FPS हाई-रीफ्रेश गेमिंग
  • Ultra HDR ग्राफिक्स
  • Ray Tracing सपोर्ट

Samsung इस GPU के जरिए सीधे Snapdragon 8 Gen 4 के Adreno GPU और Apple के नए GPU सिस्टम को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।

Exynos 2600 क्यों बन रहा है ज़्यादा पावरफुल?

नए अपग्रेड्स देखने के बाद तीन चीजें स्पष्ट होती हैं, जोकि इस प्रकार है।

Samsung इस बार किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहना चाहता।

पिछले कुछ वर्षों में Snapdragon और Apple ने मोबाइल GPUs और AI डिपार्टमेंट में बढ़त बनाई थी। Exynos 2600 उसी गैप को बंद करने की कोशिश है।

क्लॉक स्पीड में बड़ा इजाफा गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों में फर्क लाएगा।

हाई-एंड कोर 3.80GHz तक जाना बताता है कि Samsung ने इस बार पावर लिमिट को बढ़ाया है।

इफिशिएंसी कोर भी अपग्रेड हुए हैं।

इससे बैटरी लाइफ बेहतर होगी, और बैकग्राउंड ऐप्स को ज्यादा मजबूती से हैंडल किया जा सकेगा।

Galaxy S26 सीरीज में Exynos 2600 मिलने की संभावना?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Exynos 2600 सबसे पहले Galaxy S26, S26+ और संभवतः S26 FE में दिखाई देगा। Samsung हर नए जनरेशन में अपने लेटेस्ट चिपसेट को S-सीरीज में पेश करता है, इसलिए इस बार भी इसकी उपस्थिति की संभावना बहुत मजबूत है। यह चिपसेट फोन की परफॉर्मेंस और मल्टी-कोर प्रोसेसिंग क्षमता को बेहतर बनाएगा।

ये भी पढ़े ! Galaxy S26 और S26+ के स्पेसिफिकेशन लीक, AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2600 चिप के साथ मचाएगा धमाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।