itel Super 26 Ultra: आईटेल एक बार फिर गलोबल बाजार में अपना तहलका फ़ोन लांच करने वाली है। लांच से पहले इस फ़ोन का डिज़ाइन और कई प्रीमियम फीचर्स को ट्वीटर (X) लीक कर दिया गया है। आईटेल का यह फ़ोन दिखने में सेम Samsung Galaxy S24 Ultra जैसा है, जो मार्केट में आते ही मिडरेंज वाले ग्राहकों के दिलो पर राज करेगा।
कंपनी का मानना है कि, लुक के मामलों में यह फ़ोन सैमसंग को जबरदस्त टक्कर दे सकता है। वर्तमान समय में इस फ़ोन को FCC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर लिस्ट कर दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

FCC Certification पर स्पॉट हुआ itel Super 26 Ultra
आईटेल का अपकमिंग स्मार्टफोन Super 26 Ultra को हाल ही में अमेरिका के FCC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस को मॉडल नंबर S688LN और FCC ID 2AJMN-S688LN के साथ देखा गया है। लिस्टिंग में पता चला है कि इस स्मार्टफोन को गलोबल मार्केट में 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वैरियंट के साथ उतारा जायेगा।
इस स्मार्टफोन दिखने को डिडतो सैमसंग के फ्लैग्शिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra जैसा हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, NFC, USB-C v2.0 और IR Blaster तक का सपोर्ट मिल सकता हैं।
itel Super 26 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन्स
FCC सर्टिफिकेशन में इसके फीचर्स का ज्यादा जिक्र नहीं किया हैं। लेकिन, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस में Unisoc T8300 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर ARM Mali-G57 GPU और 2.2 GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी के साथ दस्तक देगा।
बैटरी लाइफ कि बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5850mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, जो 18W फ़ास्ट चार्जर से लैस रहेगा। यह डिवाइस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OS अपडेट के साथ आ सकता है।
इस फ़ोन में 50MP का मेन सेंसर और एक मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है, जो ठीक-ठाक फोटो और वीडियो कैप्चर करने में मदद करेगा। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1440p @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता हैं।

लांच डेट व संभावित कीमत
कंपनी के तरफ से itel Super 26 Ultra को लांच करने को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया हैं। लिस्टिंग की माने तो इसे अगले महीने तक लांच किया जा सकता हैं। वही, गलोबल मार्केट के लिए इस फ़ोन के कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, भारत में इस फ़ोन को 15,000 से 18,000 रुपये की कीमत पर लांच किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Tecno Spark 40 Pro+ Review: डिस्प्ले और बैटरी है काफी जबरदस्त, लेकिन पर्फोमन्स से करना होगा समझौता
Realme P4 5G जल्द होगा लांच, मिलेगा 67W फ़ास्ट चार्जर के साथ तीन कलर वेरिएंट
BIS सर्टिफकेशन पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy Tab 11 Ultra, भारत में जल्द देगा दस्तक