सैमसंग का आगामी Galaxy A57 मिड-रेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है। इसमें 6.7 इंच 120Hz Dynamic AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1680 प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 5200mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसका पतला डिज़ाइन (7.4mm) और IP67 वॉटर रेसिस्टेंस इसे प्रीमियम लुक और मजबूती देते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Galaxy A57 में मिलेगा Exynos 1680 प्रोसेसर का सपोर्ट
Galaxy A57 में प्रस्तावित Exynos 1680 प्रोसेसर सैमसंग की अगली पीढ़ी का चिपसेट माना जा रहा है, जो AI प्रोसेसिंग, गेमिंग परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी में शानदार सुधार लाएगा। इसके साथ अगर सैमसंग “Vapor Chamber Cooling System” देता है, तो यह लंबे गेमिंग सेशन्स में फोन को ठंडा रखेगा और थ्रॉटलिंग की समस्या नहीं होगी।
5200mAh बैटरी और फ़ास्ट चार्जर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Galaxy A57 में अगर 5200mAh बैटरी दी जाए, तो यह आसानी से पूरे दिन का बैकअप दे सकेगी। 45W फास्ट चार्जिंग इसे मिनटों में चार्ज करने में मदद करेगी, जबकि 15W वायरलेस चार्जिंग इस फोन को और भी प्रीमियम फील देगी।
Galaxy A57 के लीक फीचर्स
Galaxy A57 में अगर 6.7 इंच का 120Hz Dynamic AMOLED पैनल मिलता है, तो यह अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन स्क्रीन में से एक होगा। फुल HD+ रेजोल्यूशन और 2200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ यह डिस्प्ले धूप में भी बेहद क्लियर विज़ुअल्स देगा।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Galaxy A57 का 50MP + 12MP + 8MP कैमरा सेटअप काफी शानदार रहेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा की उम्मीद की जा सकती है, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए बेहतरीन आउटपुट देगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, NFC और USB Type-C 3.2 पोर्ट दिया जाना चाहिए।

लांच डेट और संभावित कीमत?
Samsung Galaxy A57 को भारत समेत अन्य गलोबल मार्केट में बहुत जल्द पेश किया जा सकता है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक इसके सटीक लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को भारत में ₹34,999 से ₹39,999 की कीमत में उपलब्ध कर सकती है।
ये भी पढ़े !
Oppo Find X9 Pro के स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स हुआ लीक, जानें पूरी जानकारी
Nubia Z80 Ultra के कलर वैरियंट्स हुए लीक, जानें पूरी जानकारी
लांच से पहले Oppo Reno 15 Pro Max की कीमत हुई लीक, जानें संभावित फीचर्स
