One UI 8.5 और 530mAh बैटरी के साथ Galaxy Buds 4 Pro जल्द होगा लांच, जानें डिटेल

सैमसंग जल्द ही अपने नए Galaxy Buds 4 Pro लॉन्च करने वाला है, जो पूरी तरह नए “detached stem” डिज़ाइन और 530mAh बैटरी केस के साथ आएंगे। ये बड्स One UI 8.5 पर आधारित होंगे और बेहतर ऑडियो, एडवांस्ड नॉइज़ कैंसलेशन व AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स प्रदान करेंगे। उम्मीद है कि सैमसंग इन्हें 2026 की शुरुआत में Galaxy S26 सीरीज़ के साथ पेश करेगा। नया डिज़ाइन, लंबा बैकअप और प्रीमियम साउंड क्वालिटी इन्हें और भी खास बनाते हैं।

मिलेगा नया “Detached Stem” डिज़ाइन

Galaxy Buds 4 Pro का सबसे बड़ा बदलाव इसका नया “detached stem” डिज़ाइन है। अब तक Galaxy Buds सीरीज़ अपने कॉम्पैक्ट और बटन-टाइप डिज़ाइन के लिए जानी जाती थी, लेकिन Buds 4 Pro में सैमसंग ने एक बड़ा प्रयोग किया है।

“Detached stem” यानी ईयरबड्स में हल्का बाहर की ओर निकला हुआ हिस्सा, जो न सिर्फ इन्हें प्रीमियम लुक देता है बल्कि कॉल क्वालिटी और टच कंट्रोल को भी बेहतर बनाता है। यह डिज़ाइन कुछ हद तक Apple AirPods Pro जैसा लग सकता है, लेकिन सैमसंग ने इसमें अपनी पहचान कायम रखी है।

Galaxy Buds 4 Pro Specification
Galaxy Buds 4 Pro Specification

Galaxy Buds 4 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Buds 4 Pro में 530mAh का चार्जिंग केस दिया जाएगा, जो पिछले मॉडल (515mAh) से थोड़ा बड़ा लेकिन ज्यादा पावरफुल है। अनुमान है कि ये ईयरबड्स एक बार चार्ज पर करीब 8 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक और केस के साथ मिलाकर 30 घंटे तक का टोटल बैकअप देंगे।

Galaxy Buds 4 Pro का सॉफ्टवेयर बेस्ड एक्सपीरियंस भी खास होने वाला है, क्योंकि इसे One UI 8.5 के साथ पेश किया जाएगा। संभावना है कि इसमें Smart Ambient Mode, AI Voice Isolation और Smart Auto Switch जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते है। 

Galaxy Buds 4 Pro में सैमसंग अपनी 24-bit Hi-Fi ऑडियो तकनीक को और अपग्रेड करेगा। Active Noise Cancellation (ANC) और Ambient Sound Mode पहले से ज्यादा नेचुरल और बैलेंस्ड होंगे। इसके अलावा, 360 Audio और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ यूज़र को थिएटर जैसी सराउंड साउंड फीलिंग मिलेगी।

Galaxy Buds 4 Pro कब होगा लांच?

हालांकि अभी तक आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि Galaxy Buds 4 Pro की कीमत लगभग ₹24,000 – ₹26,000 के बीच हो सकती है। यह पिछले मॉडल (Galaxy Buds 2 Pro) से थोड़ा महंगा जरूर होगा, लेकिन नए फीचर्स और डिज़ाइन अपग्रेड को देखते हुए यह कीमत वाजिब मानी जा सकती है।

ये भी पढ़े !

Oppo Enco X3s: जबरदस्त ऑडियो और स्टाइल के साथ 28 अक्टूबर को होगी ग्लोबल लांच

स्टाइलिश डिजाइन और 48 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ iQOO TWS 5 चीन में लांच, जानें कीमत

Amazon पर 2,300 रूपए सस्ता मिल रहा Realme Buds T310, मिलेगा 40 घंटे का लंबा बैकअप


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।