स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग बहुत जल्द Galaxy S26 Plus को धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला है। इसमें नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5X RAM और 6.7 इंच का शानदार M14 डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। कैमरा सेंसर में बड़ा अपग्रेड, बड़ा फिंगरप्रिंट स्कैनर एरिया और अधिक प्रभावी वेट मैनेजमेंट की उम्मीद है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Galaxy S26 Plus में मिलेगा लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर
Galaxy S26 Plus में सैमसंग क्वालकॉम के अब तक के सबसे तेज़ और कुशल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल करने वाली है। यह चिपसेट 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित होगा, जिससे न सिर्फ परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार होगा बल्कि बैटरी एफिशिएंसी भी बढ़ेगी। गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI प्रोसेसिंग में यह चिपसेट बेजोड़ अनुभव देगा।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो Galaxy S26 Plus में 12GB LPDDR5X RAM दी जा सकती है, जो पिछले वर्ज़न की तुलना में और अधिक एनर्जी-एफिशिएंट है। इसके साथ UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है, जिससे ऐप लोडिंग, फाइल ट्रांसफर और डेटा प्रोसेसिंग बेहद तेज़ होगी।

Galaxy S26 Plus के लीक फीचर्स
Samsung की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी हमेशा से ही उसकी सबसे बड़ी ताकत रही है। Galaxy S26 Plus में 6.7 इंच का M14 AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है, जो ब्राइटनेस, कलर एक्यूरेसी और पावर एफिशिएंसी के मामले में बेहतरीन होगा।
यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और QHD+ रेज़ोल्यूशन सपोर्ट कर सकता है, जिससे विजुअल एक्सपीरियंस बेहद स्मूद और जीवंत लगेगा। HDR10+ सपोर्ट के साथ यह फोन मूवी और गेमिंग लवर्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एक 50MP मेन सेंसर, एक 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और एक 10MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। AI बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग और नया ISP (Image Signal Processor) फोटो और वीडियो क्वालिटी को नए स्तर पर ले जा सकता है। वही, फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Galaxy S26 Plus में 4900mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ एक बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है, जिससे फोन लंबे समय तक हाई-परफॉर्मेंस टास्क के दौरान भी ठंडा बना रहेगा। फास्ट चार्जिंग की बात करें तो 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
कब होगा लांच?
हालाँकि, कंपनी ने अभी तक Galaxy S26 Plus के लांच डेट से पर्दा नहीं उठाया है। दावा किया जा रहा है कि, इस डिवाइस को साल के अंत में गलोबल बाजार में पेश कर सकता है। वही, इसकी कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
ये भी पढ़े !
OnePlus 15: Mist Purple, Absolute Black और Sand Dune कलर में करेगा धमाकेदार एंट्री
OnePlus 15R लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन कन्फर्म, जानिए पूरी डिटेल
200MP कैमरे के साथ Vivo Y500 Pro नवंबर में करेगा एंट्री, जानें डिटेल