Galaxy S26 Series Camera: सैमसंग ने पिछले महीने ही Galaxy S26 सीरीज़ को लाइनअप किया था। अब खबर मिली है कि इस सीरीज को साल 2026 के शुरुआत तक में पेश कर सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल पर इस सीरीज के कैमरा फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। इसमें अल्ट्रावाइड लेंस के साथ टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा। इस सीरीज क टॉप मॉडल में पेरिस्कोप लेंस दिया जायेगा, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।

Galaxy S26 Ultra में मिलेगा 200MP का पेरिस्कोप लेंस
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X से पता चला है कि Galaxy S26 Ultra में 200MP Sony CMOS sensor दिया जायेगा। इस सेंसर का साइज लगभग 1/1.1 इंच हो सकता है। इसके आलावा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा, जो 3X ज़ूम को सपोर्ट करेगी। इसमें अलग से 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो 5X डिजिटल ज़ूम से लैस रहेगा। फिलहाल इसके वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फी कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं मिला है।
Pro और Edge मॉडल में भी मिलेगा टेलीफोटो लेंस
ट्वीटर के मुताबिक, Galaxy S26 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा, जो हर एंगेल के फोटो को बेहतर बनाने का काम करेगी। इतना ही नहीं इस फ़ोन में 10MP या फिर 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया जायेगा, जो फोटोग्राफी यूजर के लिए उपयुक्त साबित होगा। कंपनी ने इसके सेल्फी कैमरा को लेकर कोई पुस्टि नहीं किया है।
वहीँ, Galaxy S26 Edge में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें 200MP का मेन सेंसर दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफर्स और वीडियो क्रिएटर्स के लिए अच्छा माना जायेगा। वहीँ, 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर आधिकारिक पुस्टि नहीं किया है।
iPhone को मिलेगी कड़ी टक्कर
कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि Galaxy S26 Series फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के मामलों में iPhone को कड़ी टक्कर देगा। सैमसंग के इस सीरीज में खास तरह के सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी यूजर को नया अनुभव मिलेगा।

Galaxy S26 Series कब होगा लांच
सैमसंग ने किसी भी प्लेटफार्म पर Galaxy S26 Series के लांच डेट का जिक्र नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस सीरीज को साल 2026 के शुरुआत में लांच कर सकती है। यह एक फ्लैग्शिप सीरीज है, जो DSLR जैसे फोटो कैप्चर करने की सुविधा प्रदान करेगा। कंपनी ने इसके कीमत को लेकर भी आधिकारिक पुस्टि नहीं किया है।
All Galaxy S26 Series devices are getting 📸 upgrades :
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 6, 2025
Galaxy S26 Pro :
✅ 50MP Main
✅ 50MP Ultrawide
✅ 10MP or 12MP Telephoto
Galaxy S26 Edge :
✅ 200MP Main
✅ 50MP Ultrawide
Galaxy S26 Ultra :
✅ 200MP Main
✅ 50MP UW
✅ 12MP 3x telephoto
✅ 50MP 5x periscope telephoto
ये भी पढ़े !
8GB रैम और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लांच हुआ Moto Edge 60 Neo, जानें फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy S24 FE पर मिल रहा 43% का तगड़ा डिस्काउंट, अभी करे आर्डर
13MP AI कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Lava का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतना