OnePlus Nord CE5: पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के कुछ दिन पहले ही Nord CE 5 को भारत में लांच किया है। अब इस फ़ोन पर सेल मिलना भी शुरू हो गया है। अगर आप भी इस फ़ोन को भारी बचत के साथ खरीदना चाहते है तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है।
दरअसल, इस फ़ोन को अभी खरीदारी करने पर हजारों रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वनप्लस के इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगा।

OnePlus Nord CE5 में मिलेंगे ये AI फीचर्स
इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिलते है, जो आपके रोजमर्रा के काम को और भी आसान कर देगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
- AI Call Assistant: इस फीचर के माध्यम से आप कॉल को समराइज कर सकते है।
- AI Reframe: इस सुविधा के माध्यम से तस्वीरों को बेहतर बनाया जा सकता है, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव होगा।
- AI Best Face 2.0: आप आँखों और ख़राब फोटो को चंद सेकेंड में ठीक कर सकते है।
- AI Plus Mind: यह फीचर ऑन-स्क्रीन कंटेंट को मेंटेन करने का काम करता है, जैसे शेड्यूल डिटेल्स को सीधे कैलेंडर में जोड़ना।
- AI Retouch: इस AI टूल के माध्यम से आप फोटो की क्लैरिटी को बढ़ा सकते है।
- AI Notes: इस फीचर के माध्यम से कंटेंट को ड्राफ्ट करके उंन्हे बेहतर बना सकते है।
- AI Speak: यह फीचर वेब पेजों और कुछ ऐप्स में टेक्स्ट को पढ़कर सुनाने का काम करता है।
- AI Summary: यह फीचर रिकॉर्डिंग और मीटिंग को समराइज करने में मदद करता है।
- AI Link Boost: यह फीचर वेब पेजों पर लिंक्स को बेहतर बनाने में सहायता प्रदान करता है।

OnePlus Nord CE5 के ऑफर डिस्काउंट
कंपनी ने OnePlus Nord CE 5 को भारत में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत ₹24,998, 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत ₹26,998 और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत ₹28,998 है। दरअसल, इस समय इस फ़ोन के सभी वैरियंट पर सेल चल रहा है।
इस सेल के तहत आप सभी मॉडल पर 2,250 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते है। अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदने के लिए इच्छुक है तो जल्दी से आर्डर कर लें। दरअसल, यह सेल एक लिमिट टाइम तक ही वेध है। इसके आलावा इस फ़ोन पर आप नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते है।
ये भी पढ़े !
OnePlus Nord CE 5 Review: बजट रेंज में वनप्लस का यह फ़ोन आपके लिए कितना है खास, इस रिव्यु से समझें
OnePlus Nord Premium Smartphone: 7000mAh बाहुबली बैटरी के साथ जल्द लांच होगा वनप्लस का ये धांसू फ़ोन