Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में हुई शुरू, जानें ऑफर डिटेल्स 

Google Pixel 10 Pro Fold: टेक कंपनी गूगल ने आधिकारिक तौर पर Google Pixel 10 Pro Fold को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 8 इंच Super Actua Flex OLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें Tensor G5 प्रोसेसर, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज है। कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 10.5MP फ्रंट कैमरा है, जो शानदार फोटो और वीडियो अनुभव देता है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Google Pixel 10 Pro Fold के फीचर्स

Pixel 10 Pro Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन है। यह फ़ोन 8 इंच Super Actua Flex OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेज्युलेशन 2076 x 2152 पिक्सल है। वही, 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया हैं, जो 1080 x 2364 पिक्सल, 408 PPI और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया हैं।

गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोल्डेबल फ़ोन में Google Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, जो में Titan M2 Security Coprocessor के साथ आता है। फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसे 7 साल तक OS, सिक्योरिटी और Pixel Drop अपडेट्स मिलेंगे। डिवाइस में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है, जिससे यह मल्टीटास्किंग और हाई-एंड ऐप्स चलाने में सक्षम है।

Google Pixel 10 Pro Fold Sale
Google Pixel 10 Pro Fold Sale

फोटोग्राफी के लिए 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन के जरिये 4K और 8K रेज्युलेशन में वीडियो को कैप्चर कर सकते है।

Pixel 10 Pro Fold में 5015 mAh बैटरी है। यह 30W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस Qi2 चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टेरियो स्पीकर्स, तीन माइक्रोफोन, 5G नेटवर्क, Dual SIM, WiFi 7, ब्लूटूथ v6, NFC, USB Type-C 3.2 और IP68 डस्ट एवं वॉटर रेसिस्टेंस जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल है।

Pixel 10 Pro Fold की कीमत और उपलब्धता

भारत में Pixel 10 Pro Fold का 256GB वेरिएंट ₹1,72,999 में उपलब्ध है। Google के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स, साथ ही Google Store से यह डिवाइस खरीदी जा सकती है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए Pixel 10 Pro Fold को खरीदने पर ₹13,000 का कैशबैक भी मिलेगा।

ये भी पढ़े !

Amazon Diwali Sale 2025 में 44% सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फ़ोन, जानें डिटेल

10 अक्टूबर से शुरू होगी Vivo V60e की सेल, जानें फीचर्स और कीमत

Flipkart Diwali Sale 2025 में सिर्फ ₹7,499 में पाएं Moto G06 Power, 3 दिनों तक नहीं होगी चार्जिंग की टेंशन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।