Google Pixel 10 Series को मिला September Security Patch, 70MB का है अपडेट

Google Pixel 10 Series: गूगल ने अपने Pixel 10 Series के डिवाइसों के लिए नया September Security Patch Update देने शुरू कर दिया है। हालाँकि, कुछ यूज़र्स को यह अपडेट OTA (Over-The-Air) के ज़रिए मिलना शुरू हो गया है। 

ऐसे में अगर आप Pixel 10 Series के किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अपडेट को बिल्ड नंबर BD3A.250721.001.B7 के साथ लिस्ट किया है। इस अपडेट का साइज लगभग 70MP बताया जा रहा है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Google Pixel 10 Series - Security Patch Update
Google Pixel 10 Series – Security Patch Update

September Security Patch का बिल्ड नंबर

आपकी जानकरी के लिए बता दूँ कि Pixel 10 Series का बिल्ड नंबर BD3A.250721.001.B7 रखा गया है। वही, इस अपडेट का साइज 70MB है। दरअसल, यह एक छोटा अपडेट है। इसलिए इसमें इतना कम MB लग रहा है। इस अपडेट को जारी करने का मुख्य उद्देश्य नए फीचर की बजाय सिक्योरिटी और बग फिक्स को शामिल करना है, जो यूजर को नया अनुभव मिल सके।

क्यों ज़रूरी है सिक्योरिटी पैच अपडेट?

Google हर महीने Pixel फोन्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी करता है। ऐसे में गूगल का लेटेस्ट Pixel 10 Series के सभी डिवाइस को भी यह अपडेट दिया जा रहा है। इस अपडेट को जारी करने का मुख्य उद्देश्य सिस्टम में मौजूद सिक्योरिटी कमजोरियों को दूर करना और उन्हें नए जैसा बनाना है। ऐसे करने से फ़ोन की प्राइवेसी को बेहतर किया जा सके। इसके आलावा, छोटे-मोटे बग और स्थिरता जुड़े कामो को फिक्स करने का काम करता हैं।

किसे मिलेगा यह सिक्योरिटी पैच अपडेट? 

इस अपडेट का लाभ सिर्फ Pixel 10 Series ले डिवाइसों को मिलेगा। Google का कहना है कि आने वाले कुछ समय में अन्य डिवाइसों पर भी रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल कंपनी अपने लेटेस्ट सीरीज Pixel 10 Series पर काम कर रही है। 

Pixel 10 Series Specifications
Pixel 10 Series Specifications

Google Pixel 10 Series के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स

Pixel 10 Series में LTPO OLED Super Actua डिस्प्ले दिया गया है, जो 1 से लेकर 120Hz तक का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इस सीरीज के सभी डिवाइस में Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS), सिक्योरिटी और Pixel Drop अपडेट देने का वादा किया है। 

वहीँ, गेमिंग और पर्फोमन्स के लिहाज से सभी डिवाइस में Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, जो AI-बेस्ड इमेजिंग के साथ आता है। इस सीरीज में फोटोग्राफी के लिए 50MP वाइड लेंस, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया हैं। इसमें 5x ऑप्टिकल जूम और Pro Res Zoom 100x तक का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़े !

Vivo X300 Pro में मिलेगा 200MP का पेरिस्कोप लेंस, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री

Motorola का ‘Swarovski Edition’ भारत में हुआ लांच, जानें कब शुरू होगी इसकी बिक्री

Huawei Mate XTs Tri-Fold की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।