कन्फर्म हुई Google Pixel 10 Series की लांच डेट, जानें फीचर्स व संभावित कीमत

Google pixel 10 Series Launch Date Confirm: Google ने कंफर्म किया कि, Pixel 10 सीरीज़ को गलोबल मार्केट में 20 अगस्त को और भारत में 21 अगस्त को पेश किया जायेगा। इस सीरीज को सबसे पहले न्यूयॉर्क के एक इवेंट में पेश किया जायेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold जैसे चार मॉडल देखने को मिल सकते है। कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को Pixel 9 सीरीज़ के अपग्रेट वर्जन पर ला रही है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Google pixel 10 Series Launch Date Confirm in india
Google pixel 10 Series Launch Date Confirm in india

Google pixel 10 Series के संभवित स्पेसिफिकेशन्स 

Google Pixel 10

बेस मॉडल को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लांच कर सकती है। इसमें 6.3-इंच का शानदार डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 1080 x 2400 रेज्युलेश पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन से लैस रहेगा। साथ ही, इस फ़ोन में 20x जूम तक का सपोर्ट मिल सकता है, जो फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाएगा। इसमें 48MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। गेमिंग के लिए Tenson G5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL

इन दोनों मॉडल में LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 4000 nits तक की पिक ब्राइटनेस प्रदान करेगा। दोनों में 50MP का मेन कैमरा और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस ऑटोफोकस मिल सकता है, जिसके जरिये आप बेहतरीन शॉट ले सके। इसके आलावा, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K रिकॉर्डिंग (24fps और 30fps) तक का सपोर्ट मिलेगा। 

Google Pixel 10 Pro Fold

इस फ़ोन में 6.4-इंच की कवर डिस्प्ले और 8-इंच का फ्रंट फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग का फीचर्स मिलेगा, जो डिवाइस को पानी और धूल से बचाव करेगा। इसमें हेवी मल्टीटास्किंग के लिए Google Tensor G5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। 

pixel 10 Series Launch Date
pixel 10 Series Launch Date

Google pixel 10 Series कब होगा लांच

कम्पनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, Pixel 10 Series को गलोबल मार्केट में 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में पेश किया जायेगा। वहीँ, भारतीय बाजार में इस डिवाइस को 21 अगस्त को लांच किया जायेगा। लॉन्चिंग के बाद इस सीरीज को बिक्री के लिए Google के ऑफिशल साइट और भारत के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़े !

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 10 Series के स्पेसिफिकेशन्स, यहाँ जानें डिटेल

20 अगस्त को लांच होगा Google Pixel 10 Series, बजेगा Android 16 और AI का जबरदस्त डंका

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Google Pixel 10 Series की कीमत, iPhone को मिलेगी कड़ी टक्कर


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।