20 अगस्त को लांच होगा Google Pixel 10 Series, बजेगा Android 16 और AI का जबरदस्त डंका

Google ने Pixel 10 Series को सोशल मीडिया पर लाइनअप कर दिया है। इस सीरीज में टोटल चार मॉडल को शामिल किया जायेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold जैसे चार मॉडल शामिल होंगे। 

चारो मॉडल में आपको Android 16 और AI फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इस सीरीज में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, Tensor G5 का प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट मिल सकता है।

Google Pixel 10 Series में मिलेगा Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट

गूगल के अपकमिंग सीरीज Pixel 10 के सभी मॉडल Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया जायेगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य काम यूजर को समय-समय पर अपडेट और फीचर्स प्रदान करते रहना। 

Google Pixel 10 Series Get Android 16
Google Pixel 10 Series Get Android 16

इन AI फीचर्स से लैस होगा Pixel 10 Series

Pixel 10 Series में आपको AI का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। दरअसल, गूगल ने इसके सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स सामने आये है। इसमें Video Generative ML, AI Google Photos, Speak-to-Tweak, Sketch-to-Image AI Magic और Cube PixelSense जैसे फीचर्स शामिल होंगे। 

क्या है Pixelsnap और And More फीचर्स

Pixelsnap एक तरह का Qi2 वायरलेस चार्जिंग जैसा ही काम करता है, जो मैग्नेटिक एक्सेसरीज सिस्टम पर बेस्ड होगा। फिलहाल गूगल इस फीचर्स पर काम कर रही है। वहीँ, ‘And More’ का मतलब इनोवेशन बताया जा रहा है, जो फोन, वॉच, बड्स और भी डिवाइस से लैस होने का कमा करता है। कंपनी ने इसके बारे में भी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं है।

Pixel 10 Series Price and Launch Date
Pixel 10 Series Price and Launch Date

लांच डेट और संभावित कीमत

गूगल का अगला फ्लैगशिप सीरीज Pixel 10 को 20 अगस्त 2025 को लांच किया जायेगा। दरअसल, इस सीरीज को गूगल के ही Made by Google इवेंट में पेश किया जायेगा, जिसका आयोजन न्यूयॉर्क सिटी में किया जायेगा। भारतीय समय अनुसार इस सीरीज को रात 10:30 बजे (IST) के आसपास लांच कर सकती है।

फिलहाल इसके कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 10 128GB की कीमत 81,500, Pixel 10 Pro 128GB की कीमत 99,500, Pixel 10 Pro XL 256GB की कीमत 1,17,700 और Pixel 10 Pro Fold 256GB की कीमत 1,72,000 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़े !

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Google Pixel 10 Series की कीमत, iPhone को मिलेगी कड़ी टक्कर

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 10 Series के स्पेसिफिकेशन्स, यहाँ जानें डिटेल

Google Pixel 10 Series के लांच डेट आया सामने, भारत में इस दिन देगा दस्तक 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।