Google Pixel 6a: पिक्सेल 6a के यूजर के लिए बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी निकलकर आ रही है। दरअसल, गूगल अपने इन फ़ोन्स के यूजर को 8,500 रुपए तक कैश या 12,700 रुपए तक का गूगल स्टोर करने का मौका दे रही है। अगर आप भी इनके ग्राहक है तो इसका लाभ आपको भी मिल सकते है। दरअसल, इस डील का लाभ कुछ ही ग्राहकों को मिल पायेगा।
8,500 रुपए देने का सबसे बड़ा वजह लगातार ओवरहीटिंग और बैटरी परफॉर्मेंस की शिकायत है। अगर आप भी पिक्सेल 6a का इस्तेमाल करते है और आपको बैटरी – पर्फोमन्स जैसे चीजों में परेशानी देखने को मिलती है तो कंपनी आपको इतने रूपए का कॅश देगी, जिससे आप फ्री में बैटरी को बदलवा सकते है।

किन यूजर को मिलेगा इसका लाभ
अगर आप भी Google के Pixel 6a मॉडल का इस्तेमाल करते है। इस्तेमाल के दौरान अगर आपको भी बैटरी या पर्फोमन्स से जुड़े रुकावट देखने को मिलती है तो गूगल के इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। दरअसल, गूगल ने ऐलान किया है कि अगर आप इस मॉडल का इस्तेमाल करते है तो बैटरी से जुडी किसी भी समस्या को फ्री में ठीक करवा सकते है।
इन देशो के ग्राहक उठा सकते है इसका फायदा
इस डील का लाभ कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम (यूके), जापान, सिंगापुर और भारत के ग्राहक उठा सकते है। अगर आपका बैटरी लंबा बैकअप नहीं देता है या फिर चार्जिंग में किसी भी तरह की परेशानी देखने को मिलता है। ऐसे में आप गूगल के नजदीकी रिटेलर और सर्विस सेंटर पर जाकर बैटरी को एक्सचेंज कर सकते है। इसका लाभ आप सिर्फ 21 जुलाई को उठा सकते है।

कौन नहीं उठा पायेगा इसका लाभ
गूगल ने ऐलान किया है कि, अगर आपके फ़ोन में लिक्विड डैमेज या फिजिकल डैमेज जैसे चीजों को लेकर ज्यादा समस्या हुई है तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसके आलावा, अगर आपके फ़ोन का डिस्प्ले टूटी हुई है, तो भी इसका लाभ आप नहीं उठा सकते है।
ये भी पढ़े !
5,000 रूपए सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy A36 5G, जानें कीमत और ऑफर डिटेल
Amazon Prime Day Sale में Realme के इस फ्लैगशिप फ़ोन पर मिल रहा 27% का बंपर छूट
70W वायरलेस चार्जिंग और AI Powered के साथ जल्द लांच होगा Samsung Galaxy S26 Ultra, जानें डिटेल