Hmd T21 Tablet: अगर आप भी 15,000 हज़ार रूपए के बजट में पढ़ाई और ऑफिस वर्क के लिए बेहरीन टेबलेट की तलाश कर रहे है तो HMD का लेटेस्ट टैब HMD T21 आपके लिए बना है। कंपनी ने इस डिवाइस को आज ही भारत में लांच किया है।
यह टेबलेट भारत में ₹14,499 की कीमत पर लांच हुआ है। इसमें आपको 2K रिजॉल्यूशन वाली IPS डिस्प्ले, 8200mAh की दमदार बैटरी और IP52 रेटिंग का सपोर्ट मिल जाता है, जो बजट रेंज वालो ग्रहको के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा।

Hmd T21 Tablet के स्पेसिफिकेशन्स
Hmd T21 Tablet में यूजर को Unisoc T612 पावरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जो 1.8 GHz तकनीक पर रन करता है। यह टैब 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही, SSD कार्ड के माध्यम से इसके मेमोरी को 1TB तक बढ़ा सकते है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 8200mAh की बाहुबली बैटरी दिया गया है, जो यूजर को 20 घंटा से ज्यादा का बैकअप प्रादन करता है। इसके आलावा, इस टेबलेट में 18W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिलता है, जो कम समय में इस डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Android 14 अपडेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा
इस टेबलेट में Android 14 का अपडेट देखने को मिल जाता है, जो यूजर को समय-समय पर अपडेट प्रदान करता रहेगा। इसके आलावा, इस डिवाइस में 3 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट का भी सपोर्ट मिलता है। यह टेबलेट 10.36 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो Android 13 और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए भी 8MP का ही सेंसर देखने को मिलता है। इसमें Ozo Audio टेक्नोलॉजी और डुअल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने HMD T21 टेबलेट को सिंगल वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इस टेबलेट को भारत में 14,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर लांच किया है। इस डिवाइस को आप वर्तमान समय में HMD की ऑफिशल वेबसाइट HMD.com पर खरीद सकते है। हालाँकि, कंपनी ने इस टैब को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
Lenovo Yoga Tab Plus भारत में हुआ लांच, 10,200mAh बैटरी के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स
Xiaomi Tablet 7S Pro लॉन्च को तैयार, 144Hz डिस्प्ले और 120W चार्जिंग के साथ मचाएगा धमाल
Red Magic Gaming Tablet 3 Pro चीन में हुआ लांच, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
3 हज़ार रूपए सस्ता मिल रहा OnePlus Pad Go, फीचर्स में भी है जबरदस्त दम