HMD Vibe 2 के फीचर्स व कीमत हुए लीक, जानें कब होगी लांच

HMD Vibe 2: टेक कंपनी HMD जल्द गलोबल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन ‘HMD Vibe 2’ को लांच कर सकती है। कंपनी इस फ़ोन को पुराने मॉडल HMD Vibe के अपग्रेट वर्जन पर लांच करेगी। कंपनी ने लांच से पहले इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत को रिवील कर दिया है। इस फ़ोन को कब लांच किया जायेगा। इसकी पुस्टि अभी तक कंपनी के तरफ से नहीं किया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

HMD Vibe 2 Features
HMD Vibe 2 Features

HMD Vibe 2 में क्या होगा नया

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़ोन में 6.75-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए उपयोग साबित होगा। इस फ़ोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढा सकते है। इस डिवाइस को गलोबल बाजार में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है। 

बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में 5,000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। यह बैटरी सिर्फ 10W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP के टोकन लेंस मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। 

HMD Vibe 2 की संभावित कीमत

रिपोर्ट में बताया गया कि HMD Vibe 2 की कीमत 288 AUD यानी करीब 16,154 रुपये के आसपास हो सकती है। यह एक संभावित कीमत है। कंपनी द्वारा के सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फ़ोन को बारिश के पानी, धुल और मिट्टी से सुरक्षित रखने के लिए IP52 स्प्लैश रेजिस्टेंस, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिल सकता है। 

HMD Vibe 2 Launch Date
HMD Vibe 2 Launch Date

कब होगा लांच

HMD Vibe 2 को गलोबल बाजार में लॉन्च करने को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह तक में इस फ़ोन को लांच किया जा सकता है। इस फ़ोन में Light Titanium और Dark Grey जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 

ये भी पढ़े !

इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आ रहा Honor का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Xiaomi 15T सीरीज प्राइस लीक: लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

12GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ धूम मचाने के लिए Xiaomi 16 Pro Mini तैयार, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।