HMD Vibe 5G की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

HMD Vibe 5G Launch Date Confirm: टेक कंपनी HMD ने अपने नए हैंडसेट ‘HMD Vibe 5G’ के लांच डेट का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस फ़ोन मार्केट में 11 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन को भारत में उतारा जायेगा। इसमें प्रीमियम डिज़ाइन, शानदार कैमरा सेटअप और अच्छी बैटरी लाइफ देखने को मिल सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

HMD Vibe 5G Release Date
HMD Vibe 5G Release Date

HMD Vibe 5G कब होगा लांच? 

HMD गलोबल मार्केट और इंडियन मार्केट में जल्द अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स को लांच कर सकता है, जिसका नाम ‘HMD Vibe 5G’ है। इस फ़ोन को अभी हाल ही में ई-कॉमर्स साइट्स और EPREL डेटाबेस पर मॉडल नंबर HMD TA-1687 के साथ लिस्ट किया गया था। 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल से पता चला है कि इस डिवाइस को भारत में 11 सितंबर 2025 को, दोपहर 12 बजे पेश किया जायेगा। लांच होने के बाद इस फ़ोन को HMD की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध किया जायेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। खबरों की मानें तो लांच के बाद इसकी कीमत को रिवील कर दिया जायेगा।

HMD Vibe 5G के स्पेसिफिकेशन्स

टीजर के मुताबिक, HMD Vibe 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कालिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। इसके रियर में LED फ्लैश का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। 

कलर ऑप्शन कि बात करें तो इस डिवाइस में Twist Black और Obian Purple जैसे दो प्रीमियम कलर देखने को मिलेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में  HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। 

HMD Vibe 5G Specifications
HMD Vibe 5G Specifications

HMD Vibe 5G में गेमिंग के लिहाज से Unisoc T606 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता है, जो मिडरेंज में तगड़े पर्फोमन्स का तड़का लगाएगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए दो वैरियंट मिल सकते है, जिसमे 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। 

इसके इंटरनल स्टोरेज को SD कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ा सकते है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए 5000mAH की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा।

ये भी पढ़े !

OPPO F31 Pro+ 5G की लांच डेट हुई कन्फर्म, मिलेगा Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर्स

इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाएगा Moto Pad 60 Neo, इस दिन होगी मार्किट में एंट्री 

कन्फर्म हुई Xiaomi 15T Serie की लांच डेट, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।