भारत में कन्फर्म हुआ HMD Vibe 5G की लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

HMD Vibe 5G: टेक कंपनी HMD ने नया टीजर जारी किया है, जिसमे नए हैंडसेट Vibe 5G के लांच डेट के बारे में जानकारी दिया है। कंपनी ने कन्फर्म करते हुए बताया कि ‘Vibe 5G’ को जल्द भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। लेकिन, इसके फिक्स लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है। 

लीक खबरों कि मानें तो इस फ़ोन में AI फीचर्स वाला 50MP का शानदार कैमरा देखने को मिल सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है, तो आइये जानते है। 

HMD ने जारी किया टीजर

HMD ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक टीज़र जारी किया है, जिसमे अपने अपकमिंग मॉडल ‘Vibe 5G’ के बारे में जानकारी दिया है। कंपनी ने अपने ऑफिशल साइट पर एक बैनर भी लगाया है, जिसमे फ़ोन के रियर डिज़ाइन और कलर ऑप्शन को लेकर खुलासा किया है। 

HMD Vibe 5G Specification
HMD Vibe 5G Specification

HMD Vibe 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स

लीक मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो HMD Vibe 5G फ़ोन में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक इसके फीचर्स को ऑफिशल रूप से ऐलान नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ AI फीचर्स  का भी सपोर्ट मिल सकता है, जो फोटोज और वीडियो को बेहतर बनाने का काम करेगा। 

इस फ़ोन को रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ उतारा जा सकता है, जो दिखने में काफी प्रीमियम फील देगा। इसका डिजाइन काफी प्रीमियम रहने वाला है। इसके रियर में LED फ्लैश का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन दिखने में Glyph-स्टाइल लाइटिंग जैसा लग सकता है।

HMD India के VP और CEO ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फ़ोन को 10,000 रूपए की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है। इस प्राइस रेंज में HMD का यह फ़ोन realme C73 , iQOO Z10 Lite और Lava Storm Lite जैसे बजट फ़ोन को टक्कर देगा।

HMD Vibe 5G Launch Date
HMD Vibe 5G Launch Date

HMD Vibe 5G कब होगा लांच

कंपनी ने HMD Vibe 5G स्मार्टफोन के लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सिर्फ कन्फर्म किया है कि आने वाले कुछ दिनों में इस हैंडसेट को इंडिया में पेश कर सकती है। लांच होने के बाद इस डिवाइस को ऑनलाइन साइट Flipkart या Amazon इंडिया पर लिस्ट किया जायेगा।

ये भी पढ़े !

Xiaomi 16 सीरीज 3C सर्टीफिकेशन्स पर हुआ स्पॉट, 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद

लांच से पहले सामने आई iPhone 17 Series के कलर ऑप्शन

Xiaomi के इन डिवाइसेज को मिला HyperOS 3, देखें लिस्ट में कही आपका फ़ोन भी तो नहीं


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।