Honor 400 Smart 5G: अगर आप भी हॉनर के फेन्स है और नया फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। दरअसल, हॉनर ने गलोबल बाजार में अपना नया हैंडसेट 400 Smart 5G को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को यूरोपीय बाजार में पेश किया है, जिसमे 6500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में शानदार कैमरा सेटअप और अच्छी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।

Honor 400 Smart 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को यूरोप में 6.77-इंच की LCD डिस्प्ले के साथ लांच किया है। यह डिस्प्ले 720×1610 रिज़ॉल्यूशन पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके आलावा, स्क्रीन की ब्राइटनेस के लिए इस फ़ोन में 700-nit तक का सपोर्ट मिल जाता है।
इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 6s Gen 3 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर 6GB वर्चुअल रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC और USB-C v2.0 तक का सपोर्ट मिल जाता है।
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिल जाता है। फिलहाल इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है।

Magic UI 9.0 अपडेट से लैस है ये डिवाइस
कंपनी ने इस फ़ोन को Android 15 पर बाद Magic UI 9.0 अपडेट का फीचर्स दिया है, जो यूजर को समय-समय पर अपडेट प्रदान करते रहता है। इस अपडेट के मिलने से यूजर को नया अनुभव देखने को मिलेगा। इसके आलावा, इस डिवाइस में AI का भी सपोर्ट मिलता है, जो इस डिवाइस को बेहद खास बनाता है। इस फीचर्स को देने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि, यूजर रोजमर्रा कामो को आसान कर देता है, जैसे मल्टीटास्किंग, कालिंग और भी बहुत कुछ।
कितनी है कीमत
वैसे तो कंपनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट की मानें तो इसी सप्ताह में इसकी कीमत को भी रिवील कर दिया जायेगा। फिलहाल इस फ़ोन को बिक्री के लिए भी उपलब्ध नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
Honor 400 Pro AI: कई AI फीचर्स से लैस है हॉनर का ये धाकड़ 5G फ़ोन, यहां देखें फीचर्स
6720mAh सॉलिड बैटरी और AI फीचर्स के साथ Moto G86 Power 5G लांच, कीमत सिर्फ इतना
Honor Magic 8 Ultra में मिलेगा Dual 200MP कैमरा, Apple और Samsung की टेंशन बढ़ी