टेक कंपनी Honor अपने 400 Series के अपग्रेट वर्जन पर Honor 500 Series को लाने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में दो मॉडल देखने को मिल सकते है, जिसमे Honor 500 और Honor 500 Pro शामिल है।
लीक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि हॉनर के इस सीरीज में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके माध्यम से शानदार फोटोज और वीडियोस कैप्चर कर सकते है। कंपनी का मानना है कि इस सीरीज को जल्द गलोबल बाजार में पेश करेगी। लेकिन, इसके सटीक लांच डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Honor 500 Series गलोबल बाजार में कब देगा दस्तक
लीक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Honor 500 Series को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा किया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट को लेकर ऑफिशल रूप से ऐलान नहीं किया है। इस सीरीज में Honor 500 और Honor 500 Pro जैसी दो पावरफुल मॉडल देखने को मिल सकते है। यह सीरीज मौजूदा Honor 400 सीरीज की जगह ले सकता है।
Honor 500 Series के लीक स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स कि बात करें तो इस सीरीज में 6.5-इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले HDR और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह सीरीज फोटोग्राफी और रील क्रिएटर्स के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। क्योंकि, इस सीरीज में 200MP का प्राइमरी सेंसर दिया जायेगा, जो OIS को सपोर्ट करेगी। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस सीरीज में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि पर्फोमन्स के लिए इस सीरीज में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का अच्छा स्पेस मिलेगा, जिसमे आप फाइल्स, ऍप, गेम और मेमोरीज को स्टोर कर सकते है। इसमें 6000mAh से 7500mAh तक की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह सीरीज Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ आ सकता हैं। यह एक सॉफ्टवेयर अपडेट है, जो यूजर को नए फीचर्स से परिचालित कराता है। इसमें AI फीचर्स दिए जाने की बात चल रही है। कनेक्टिविटी के लिए इस सीरीज में 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0 और IR Blaster तक का सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़े !
Honor Play 70m Plus 5G हुआ लांच, जाने कीमत
OLED डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा iQOO 15 Mini, जानें डिटेल
Vivo X300: 120W वायरलेस चार्जिंग और IP69 रेटिंग के साथ अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च