स्मार्टफोन कंपनी हॉनर Magic 8 Pro को इस अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। यह फोन Snapdragon 8 Elite 5 प्रोसेसर के साथ आता है और Honor की खुद की विकसित HONOR C1+ और HONOR E2 चिप्स से लैस है। इसकी 7200mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग इसे लंबा समय चलने वाला और जल्दी चार्ज होने वाला बनाती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो शानदार फोटोग्राफी अनुभव देता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

7200mAh बैटरी और फ़ास्ट चार्जर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Honor Magic 8 Pro में 7200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इतना बड़ा पावरबैंक आपको पूरे दिन बिना चार्ज के आराम से स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही 120W सुपर फास्ट चार्जिंग भी है, जिससे बैटरी कुछ ही मिनटों में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।
रील्स क्रिएटर्स को मिलगा 200MP का शानदार कैमरा सेटअप
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मुख्य सेंसर है, जिसका साइज़ 1/1.31 इंच है और यह कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेता है। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस भी मौजूद है, जो वाइड एंगल फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है। लेकिन सबसे खास है 200MP HP3 प्राइमरी सेंसर, जिसका साइज़ 1/1.4 इंच और अपर्चर 2.6 है। यह आपको बेहद डिटेल और हाई-क्वालिटी तस्वीरें देता है।
गेमर्स को मिलेगा Snapdragon 8 Elite 5 चिप का सपोर्ट
इस फ़ोन में गेमिंग के लिहाज से Snapdragon 8 Elite 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो सबसे लेटेस्ट और पावरफुल चिप्स में से एक है। इसके साथ ही Honor की खुद की विकसित चिप्स HONOR C1+ और HONOR E2 भी फोन में मौजूद हैं। ये चिप्स सिस्टम और गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।

इसी महीने लांच होने की उम्मीद?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Honor Magic 8 Pro को 15 अक्टूबर को मार्केट में लांच किया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लांच डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
