Honor Magic 8 Series: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हॉनर अपने Magic 8 सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। कंपनी इस सीरीज को Honor Magic 7 सीरीज के अपग्रेट वर्जन पर लांच करेगी। इस अपग्रेट सीरीज के कलर को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।
कंपनी का मानना है कि Magic 7 सीरीज की तुलना में Magic 8 सीरीज में दो नए कलर को शामिल करेगा। वहीँ, कंपनी ने इसके लांच डेट को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Honor Magic 8 Series में मिलेंगे दो नए कलर ऑप्शन
हॉनर ने अपने पिछले सीरीज में Morning Glow Gold, Moon Shadow Grey, Snow White, Sky Blue और Velvet Black जैसे कई कलर्स को शामिल किया था। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Honor Magic 8 सीरीज को मार्केट में नए और आकर्षक कलर वैरियंट में पेश करेगी, जिसमे White, Titanium Gold, Cyan और Black शामिल होंगे। इस सीरीज में दो हाई डिमांडिंग कलर्स Ivory White और Dawn Gold को भी शामिल किया जायेगा। यह सभी कलर काफी प्रीमियम और लाइटवेट रहने वाला है।
Honor Magic 8 Series के लीक स्पेसिफिकेशन्स
X हैंडल पर एक यूजर ने पोस्ट करते हुए बताया है कि Magic 8 सीरीज में शानदार कैमरा सेटअप दिया जायेगा। हालाँकि, इसके कैमरा डिटेल को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में दो मॉडल्स दिए जायेंगे। कंपनी की मानें तो इस आगामी सीरीज में Honor Magic 8 Mini और Honor Magic 8 Ultra हो सकते है। यह एक अनुमानित मॉडेसल है। यह आगे चलकर बदल भी सकता है।
इसके आलावा, इस सीरीज में तगड़े पर्फोमन्स के लिए MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। दो मॉडल्स में 6.9 इंच डबल लेयर OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके कवर डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट और रेज्युलेशन को लेकर ऑफिशल पुस्टि नहीं किया गया है।
फ़ोन की प्राइवेसी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर्स मिल सकता है। इस सीरीज में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जायेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके बैटरी पैक को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी इस सीरीज को Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9 सॉफ्टवेयर अपडेट पर लांच कर सकती है।

Honor Magic 8 Series कब होगा लांच
हॉनर ने इसके लांच डेट और संभावित कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) के एक पोस्ट से संकेत मिला है कि कंपनी बहुत जल्द इस डिवाइस को मार्केट में लांच कर सकती है। कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर बह स्पस्ट रूप से खुलासा नहीं किया है। ऊपर बताये गए सभी फीचर्स अनुमानित तौर पर है। लांच से पहले इसके फीचर्स में थोड़ा-बहुत बदलाव भी किये जा सकते है।
The Honor Magic 8 series is generating excitement with new leaks about its color options and features. According to tipster Digital Chat Station, the smartphones will be available in Black, White, Cyan, and Titanium Gold, with Titanium Gold expected to be the standout choice.… pic.twitter.com/dDoKKre9Cy
— Bloom Pakistan (@bloom_pakistan) August 21, 2025
ये भी पढ़े !
Redmi Note 15 Pro series चीन में हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत
iPhone से कैप्चर हुई Realme 15T 5G की पहली झलक, कंपनी ने दिया नया नाम ‘rPhone’