Honor Magic 8 Ultra में मिलेगा Dual 200MP कैमरा,  Apple और Samsung की टेंशन बढ़ी

Honor Magic 8 Ultra: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor इस समय नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Magic 8 Ultra पर काम कर रहा है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इस स्मार्टफोन में 200MP का दो-दो कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा, जो वाकई में तहलका मचाने का काम करेगा। 

इस फ़ोन को Magic 7 Pro के ससेसर के तौर पर मार्केट में लाया जा रहा है। सम्भवना यह भी जताई जा रही है कि इस फ़ोन में DSLR से भी बेहतर 100x AI-पावर्ड डिजिटल ज़ूम का सपोर्ट मिलेगा, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए काफी शानदार विकल्प साबित होगा।

Honor Magic 8 Ultra - Dual 200MP Camera
Honor Magic 8 Ultra – Dual 200MP Camera

Honor लांच करेगा दुनियां का पहला डुअल 200MP कैमरा वाला फ़ोन

Honor Magic 8 Ultra में Dual 200MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो DSLR और फोटोग्राफी के इंडस्ट्री में तबाही मचा देगा। इससे पहले वीवो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra में सबसे बड़ा यूएसपी इसका कैमरा सिस्टम दिया है, जो 200MP का Samsung HP9 ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ आता है। इसमें f/2.5 अपर्चर, OIS, 3.7x ऑप्टिकल ज़ूम और टेलीफोटो मैक्रो जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है।

वहीँ, Xiaomi ने भी 15 Ultra में 50MP Sony LYT 900 प्राइमरी लेंस, OIS के साथ 50MP x3 70mm टेलीफोटो लेंस और 115-डिग्री FOV के साथ 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल किया है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए अच्छा विकल्प है। लेकिन, Honor का अपकमिंग स्मार्टफोन Apple, Samsung, Vivo और Xiaomi जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर देगा।

Honor Magic 8 Ultra में मिलेगा 100X डिजिटल ज़ूम का सपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हॉनर के इस स्मार्टफोन में 100X डिजिटल ज़ूम का इस्तेमाल किया जायेगा। हालाँकि, इस डिजिटल ज़ूम का उपयोग सैमसंग और वीवो के फ़ोन्स में किया जा चूका है। अब इसे हॉनर के डिवाइस में भी किया जा रहा है, जो यूजर को शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इसके माध्यम से यूजर हाई क्विलटी में फोटो और वीडियो को कैप्चर कर सकते है।

Honor Magic 8 Ultra - 100X Digital Zoom
Honor Magic 8 Ultra – 100X Digital Zoom

Honor Magic 8 Ultra कब होगा लांच

Honor ने ऑफिशल तोर पर किसी तरफ से इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को साल 2026 तक लांच किया जा सकता है। बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में LTPO डिस्प्ले और 7500mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े !

6600mAh बैटरी और 108MP शानदार कैमरा के साथ लांच हुआ Honor X9c 5G, जानें कीमत

Honor 400 Pro AI: कई AI फीचर्स से लैस है हॉनर का ये धाकड़ 5G फ़ोन, यहां देखें फीचर्स  

200MP Ultra-Clear AI कैमरा के साथ ग़दर मचाने आ रहा है Honor 400 स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।