Honor Magic V Flip 2 के बैटरी और चार्जिंग फीचर्स हुआ लीक, Samsung और Xiaomi के छूटेंगे पसीने 

Honor Magic V Flip 2: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor घरेलू बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Magic V Flip 2 को बहुत जल्द लांच करेगा। इस फ्लैगशिप फोन में 4-इंच की कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो एंटरटेनमेंट की दुनिया में धमाल मचाएगा। 

लीक हुई चीनी टिप्स्टर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को सितंबर-अक्टूबर के बीच में लांच कर सकता है। दावा किया जा रहा है कि हॉनर के इस फ्लैगशिप मॉडल में दमदार बैटरी और फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है, जो अब तक किसी भी ब्रांड के फ़ोन में इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो आइये जानते है।

Honor Magic V Flip 2 Battery and Charger Features Leak
Honor Magic V Flip 2 Battery and Charger Features Leak

Honor Magic V Flip 2 के बैटरी और चार्जिंग फीचर

Honor के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करेगा। वहीँ, डिवाइस को जल्दी चार्ज करने के लिए 80W से 100W तक का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके चार्जिंग फीचर्स को लेकर स्पस्ट रूप से खुलासा नहीं किया है। लेकिन, दावा है कि यह फ्लिप फोन इस सेगमेंट में धमाल मचाएगा। 

Samsung और Xiaomi को मिलेगा जबरदस्त टक्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन में 4,300mAh तक की ही बैटरी लाइफ दिया गया है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वहीँ, Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4800mAh तक की ही बैटरी मिलता है, जो फ़ास्ट चार्जर से लैस है। बैटरी और चार्जिंग के मामलों में Honor का ये अपकमिंग फ़ोन सबसे आगे रहने वाला है। 

Honor Magic V Flip 2 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, Honor के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4-इंच FHD+ LTPO OLED कवर डिस्प्ले और 6.8-इंच FHD+ LTPO फोल्डिंग OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फिलहाल इस डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट, PPI सपोर्ट और रेज्युलेशन का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसके बारे में भी खुलासा कर दिया जायेगा। 

वहीँ, तगड़े पर्फोमन्स के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Series का प्रोसेसर इस्तेमाल कर सकता है। इतना ही नहीं, फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है, जो 1/1.5-इंच सेंसर से लैस होगा। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लें भी मिल सकता है। फ़िलहाल, कंपनी इस फ़ोन के कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है। 

Honor Magic V Flip 2 Expected Specification
Honor Magic V Flip 2 Expected Specification

कब होगा लांच

हॉनर के तरफ से Magic V Flip 2 की लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को इस साल सितम्बर-अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च लांच जा सकता है। कंपनी ने इसके कीमत को लेकर भी कोई जानकारी शेयर नहीं किया है।

ये भी पढ़े !

5100mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Vivo Y04s फ़ोन, कीमत 10 हज़ार से कम

Oppo के इस धांसू फ़ोन में मिलेगा डुअल Mist Shadow Breathing LED लाइट का सपोर्ट, जानें डिटेल 

कन्फर्म हुई Google Pixel 10 Series की लांच डेट, जानें फीचर्स व संभावित कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।