इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आ रहा Honor का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन

मोबाइल टेक कंपनी Honor ने अभी हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Magic V Flip को सोशल मीडिया पर लाइनअप किया था। इससे कन्फर्म हुआ कि कंपनी आने वाले समय में इस फ्लैगशिप फ़ोन को मार्केट में उतारेगी। 

कंपनी ने होने X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) के माध्यम से बताया कि इस फ़ोन में 5 खास तरह के AI फीचर्स को शामिल करेंगे। यह फीचर्स ना सिर्फ आपके अनुभव को बढ़ाएगी, बल्कि आपके काम को बेहद आसान कर देगी, तो चलिए इन AI फीचर्स के बारे में जानते है। 

Honor Magic V Flip - 5 Best AI Features
Honor Magic V Flip – 5 Best AI Features

Honor Magic V Flip में मिलेंगे 5 तरह के एडवांस AI फीचर्स

हॉनर ने अभी तक इस फ्लैगशिप फ़ोन के लांच डेट और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ सूत्रों से पता चला है कि इसके मुख्या AI फीचर्स को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है। यह AI फीचर्स काफी एडवांस लेवल के होंगे, जो आपके अनुभव को बेहतर करेगी। यहाँ पर बताये गए सभी AI फीचर्स MagicOS 8.0 सॉफ्टवेयर अपडेट से लैस रहेंगे, तो आइये इसके बारे में समझते है। 

AI Magic Capsule

इस फीचर्स का इस्तेमाल मेन स्क्रीन के इंटरफ़ेस और नोटिफिकेशन को मैनेज करने के लिए कर सकते है। इसके जरिये आप डिस्प्ले में मौजूद (जैसे मीडिया प्लेबैक, टाइमर या कॉल रिकॉर्डिंग) किसी भी चीज को छोटी फंक्शनल गोलाकार बनाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको फ़ोन के लॉक खोलने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

AI Magic Portal

यह तरह का फ्लोटिंग विंडो फीचर है, जिसका मेन कमा कैमरा, नॉटिफिकेशन या गैलरी जैसे ऐक्सेस को फ़ास्ट करता है और आपके अनुभव को बेहतर बनाता है। कुल मिलकर यह फीचर्स मल्टीटास्किंग में ‘Smart Shortcut’ की तरह काम करता है।

AI Camera Enhancements

हॉनर के इस अपकमिंग फ़ोल्डेबल फ़ोन में AI बेस्ड कैमरा, बैटरी ऑप्टीमाइजेस और डिस्प्ले की लाइटिंग को यूनिक बनाने के लिए इस फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा।  

Zoom Algorithm Improvement

यह फीचर्स MagicOS 9.0 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है, जो AI सुपर-ज़ूम फीचर से लेस रहेगा। इस फीचर्स के माध्यम से high zoom levels फोटोज और वीडियो के क्वालिटी को बढ़ा सकते है। फ़िलहाल कंपनी ने इस फीचर्स के सटीक नाम का खुलासा नहीं किया है।

Smart AI Assistant

हॉनर के इस फ्लैगशिप फ़ोन में AI-पावर्ड असिस्टेंट फीचर्स भी दिया जायेगा, जो यूजर के इस्तेमाल करने के तरीको को नया और बेहतर बनाता है। जैसेकि, फोन कब चार्ज करना है, कौन से ऐप्स अक्सर उपयोग किए जाते है। इसके आलावा, भी कई सारे तरीको को एडजेस्ट करता है।

Honor Magic V Flip AI Features
Honor Magic V Flip AI Features

Honor Magic V Flip भारत में कब होगा लांच

कंपनी ने अभी तक Honor Magic V Flip फ़ोन को किसी भी मार्केट में लांच नहीं किया है। ऐसे में भारत के लांच डेट के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस को आने वाले कुछ महीने में लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

19 अगस्त से शुरू होगी Poco M7 Plus 5G की पहली सेल, मिलेगा हज़ारो रूपए का डिस्काउंट

IPS डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 5G भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत

Infinix Hot 60 Pro+ Review: बेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, डिस्प्ले और बैटरी में है दम


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।