लांच हुआ Honor का पतला और सबसे हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत

Honor Magic V5: अगर आप भी नया फोल्डेबल फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, हॉनर ने कुछ कुछ यूरोपीय देशों और यूके में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश किया है, जिसका नाम Honor Magic V5 रखा गया है। 

यह डिवाइस अन्य फोल्डेबल फ़ोन की तुलना में काफी हल्का और पतला है। इस डिवाइस में 16GB रैम और 5820mAh बैटरी के साथ आता है। यह फोल्डेबल फ़ोन फोटोग्राफी यूजर के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। क्योंकि, इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा यूनिट देखने को मिलता है। 

Honor Magic V5 Specifications
Honor Magic V5 Specifications

Honor Magic V5 के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोल्डेबल फ़ोन का पहला डिस्प्ले  2K 8T LTPO पर बना हुआ है, जिसका रेज्युलेशन  2172×2352 पिक्सल है। वहीँ, दूसरा डिस्प्ले  6.45 इंच के साथ आता है, जिसका रेजॉल्यूशन 1060×2376 पिक्सल है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। 

कैमरा फीचर्स कि बात करे तो इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमे f/1.6 अपर्चर के साथ 50MP का मेन सेंसर शामिल है। इसके आलावा,  3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो दूर के फोटोज को भी हाई रेज्युलेशन के साथ खींचती है। साथ ही, इस डिवाइस में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी देखने को मिलता है। 

अगर आपको सेल्फी या वीडियो कॉल पे बात करने का बहुत शोक है तो इस डिवाइस में 20MP + 20MP का डुअल कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। फ़ोन को पावर देने के लिए  5,820mAh की बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। 

फ़ोन को धुल, मिट्टी और पानी से बचाव के लिए IP58 + IP59 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है, जो इसे टिकाऊ भी बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस/AGPS, एनएफसी, ओटीजी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। 

Honor Magic V5 Price
Honor Magic V5 Price

Honor Magic V5 की कीमत और स्टोरेज

Honor Magic V5 फोल्डेबल फ़ोन को गलोबल बाजार यानी यूके और यूरोप में फिलहाल सिंगल वैरियंट में ही लांच किया है। इसके 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत GBP 1,699 (लगभग 2,01,00 रुपये) है। इसमें ब्लैक, डॉन गोल्ड और आइवरी व्हाइट जैसे तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन देखने को मिलता है।

ये भी पढ़े !

भारत में कन्फर्म हुआ HMD Vibe 5G की लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Tecno Spark Go 5G Review: इस बजट फ़ोन में क्या है खास, रिव्यु से समझें

प्रीमियम फीचर्स के साथ सभी स्मार्टफोनो की वाट लगाने आ रहा Realme का ये फ्लैगशिप सीरीज


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।