Honor MagicPad 3: अगर आप भी अपने लिए एक ऐसे टेबलेट की तलाश कर रहे है, जो पर्फोमन्स, डिस्प्ले और फीचर्स के मामलों में कोई कमी ना दें। ऐसे में हॉनर का लेटेस्ट टेबलेट MagicPad 3 आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। डिस्प्ले को स्मूदनेस बनाने के लिए इस डिवाइस में 13.3 इंच का OLED डिस्प्ले और 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको 16GB तक रैम और 2TB तक इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
Honor MagicPad 3 में मिलेगा 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट
हॉनर के इस टेबलेट में 13.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो IMAX Enhanced और HDR10, 3.2K रेज्युलेशन सपोर्ट के साथ आता है। इस डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए 165Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है। यह डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो स्ट्रीम के हिसाब से शानदार रिपॉन्स प्रदान करता है।

Honor MagicPad 3 में मिलेंगे ये AI फीचर्स
इसमें कई तरह के AI फीचर्स दिए गए है, जिसमे AI Defocus Eye Protection, AI Dry Eye Friendly, Motion Sickness Relief Display, AI-Enabled Photography, AI Voiceprint Noise Reduction, AI Voice-to-Text और AI Meeting Minutes शामिल है। यह फीचर्स ना सिर्फ आपके रोजाना काम को आसान बनाएगा। बल्कि, आपके कीमती समय को भी बर्बाद होने से बचाएगा।
Honor MagicPad 3 के फीचर्स
इस फ्लैगशिप टेबलेट में 12450mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 66W फ़ास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिहाज से इस डिवाइस में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का पावरफुल चिपसेट दिया गया है, जो 3.3 GHz तकनीक पर रन करता है।
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB + 16GB तक वर्चुअल रैम और 256GB + 2TB तक इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन के रियर में 20MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 12MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Honor MagicPad 3 की कीमत और उपलब्धता
आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दूँ कि, MagicPad 3 को चीन में लांच किया गया है। फिलहाल भारत में इसकी लांच डेट पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। Honor MagicPad 3 को चार वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 8GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,800 रुपये), 12GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,500 रुपये), 16GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 44,200 रुपये) और इसके टॉप वैरियंट 16GB + 1TB की कीमत CNY 4,199 (लगभग 50,200 रुपये) है।
ये भी पढ़े ! 5 Best Android Phone 2025: स्मार्टफोन की दुनियां में धमाल मचा रहे ये एंड्रॉइड फ़ोन्स, देखें लिस्ट